कोचीन शिपयार्ड को मिले दो और आर्डर

कोचीन शिपयार्ड के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक के सलाहकार सुरेश बाबू ने बताया, ‘हमें नौसेना से दो और आर्डर मिले हैं। हमें एक पनडुब्बीरोधी युद्धपोत व उन्नत मिसाइल पोत बनाने के आर्डर मिले हैं। इन पर करीब 16 हजार करोड़ रुपये की लागत आएगी।’ पहले आइएनएस विक्रांत ने वर्ष 1971 में पाकिस्तान से युद्ध के दौरान भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। नए ‘विक्रांत’ को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के उपलक्ष्य में होने वाले समारोहों के बीच नौसेना में शामिल करने का लक्ष्य है।

विक्रांत की अन्य विशेषताएं

  • 262 मीटर लंबाई
  • 62 मीटर चौड़ाई
  • 59 मीटर ऊंचाई
  • 2,300 से अधिक केबिन
  • 1,700 लोगों के रहने की क्षमता
  • 52 किमी प्रति घंटा अधिकतम गति
  • 33 किमी प्रति घंटा सामान्य गति