नई दिल्ली:कांग्रेस की केन्द्रीय चुनाव समिति ने शुक्रवार की बैठक में मध्यप्रदेश विधानसभा की तकरीबन 64 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर आखिरी मुहर लगा दी।
सूत्रों ने बताया कि बैठक में उन बचे हुए वर्तमान विधायकों के नाम पर रजामंदी कायम हो गई, जिनके नाम पर पिछली बैठक में सहमति नहीं बन पाई थी। केंद्रीय चुनाव समिति 76 सीटों पर पहले ही फैसला कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि बाकी सीटों पर समिति की 31 अक्तूबर को होने वाली बैठक में फैसला होगा। उम्मीदवारों के नाम की पहली सूची 31 अक्टूबर के बाद ही जारी की जाएगी।
बताया गया कि शुक्रवार की बैठक में छानबीन समिति द्वारा प्रस्तावित 95 सीटों पर चर्चा हुई और इसमें से 64 पर उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम मुहर लगा दी गई। शीर्ष नेताओं को मैदान में उतारने को लेकर कोई निर्णय नहीं हो सका। सूत्र बता रहे हैं कि केंद्रीय चुनाव समिति ने लगभग 30 नामों में से कुछ पर छानबीन समिति से दोबारा रिपोर्ट मांगी है।
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के डेढ़ सौ उम्मीदवारों के नाम तय
Leave a comment
Leave a comment