नई दिल्ली:पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले (PNB Scam Case) में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी (Nirav Modi) की 255 करोड़ रुपये की संपत्ति और महंगी वस्तुएं हांगकांग में अटैच की है।
पीएनबी घोटाले में अभी तक 4744 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच की जा चुकी है। इससे पहले ईडी ने कुछ समय पहले भी नीरव मोदी की 637 करोड़ रुपये की संपत्तियां जब्त की थी। ये संपत्तियां भारत तथा चार अन्य देशों में स्थित थीं।
ईडी ने तब जानकारी दी थी कि जब्त की गई संपत्तियां, आभूषण, फ्लैट और बैंक बैलेंस आदि भारत, ब्रिटेन और न्यूयॉर्क समेत अन्य जगहों में स्थित हैं। ऐसे बेहद कम मामले हैं जिनमें भारतीय एजेंसियों ने किसी आपराधिक जांच के सिलसिले में विदेश में संपत्तियां जब्त की हैं।
नीरव मोदी पर कसा शिकंजा, ED ने अटैच की 255 करोड़ की संपत्ति
Leave a comment
Leave a comment