विशाखापट्टनम: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला गया। रोमांच से भरे इस मुकाबले को कैरेबियाई टीम ने टाई करा दिया। इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 321 रन बनाए। भारत की तरफ से विराट कोहली ने सबसे अधिक157 रन की पारी खेली। इस मैच को जीतने के लिए मेहमान टीम को 322 रन का लक्ष्य मिला था।
दूसरी पारी में मो. शमी ने भारत को पहली सफलता दिलाई और वेस्टइंडीज के ओपनर बल्लेबाज कायरन पावेल को 18 रन पर रिषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। पावेल ने इस मैच में 18 रन बनाए। भारत के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने तेज बल्लेबाजी कर रहे हेमराज को 32 रन पर क्लीन बोल्ड कर दिया। हेमराज तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 24 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 32 रन बनाए थे। कुलदीप ने वेस्टइंडीज को तीसरा झटका भी दिया। इस स्पिनर ने सैमुअल्स को 13 रन के स्कोर पर बोल्ड किया।
इसके बाद युजवेंद्र चहल ने हेटमायर को आउट कर भारत को चौथी और सबसे बड़ी सफलता दिलाई। इस लेग स्पिनर ने 94 रन के स्कोर पर हेटमायर को कोहली के हाथों कैच आउट करवाया। वेस्टइंडीज का पांचवां विकेट पावेल के तौर पर गिया। कुलदीप की गेंद पर रोहित शर्मा ने उनका कैच लपका। उन्होंने 18 गेंदों पर 18 रन बनाए। कप्तान जेसन होल्डर 12 रन बनाकर रन आउट हो गए। शाई होप ने भारत के खिलाफ पहला और अपने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया।
वेस्टइंडीज ने भारत को दी कड़ी टक्कर और दूसरा वनडे हुआ टाई

Leave a comment
Leave a comment