अमृतसर: यहां अमृतसर-पठानकोट रेल मार्ग को चालू कराना पहुंचे पुलिसकर्मियों पर क्रुद्ध लोगों ने पथराव कर दिया। लोग जोड़ा रेलवे फाटक के पास उस जगह पर धरना देकर बैठे थे, जहां दशहरा के दिन हादसा हुआ था। पुलिस वहां लोगों को हटाने पहुंची थी। इस पर लोग भड़क गए और पुलिसकर्मियों पर पथराव कर दिया।
अमृतसर-पठानकोट रेल मार्ग शुक्रवार शाम से हादसे के बाद से बंद पड़ा है। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग जोड़ा रेल फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर धरना देकर बैठे थे। मार्ग पर ट्रेनें नहीं चलने से यात्रियों को भारी परेशान हो रही है। रविवार को दोपहर पुलिस रेलवे ट्रैक से लोेगों को हटाने पहुंची।
बताया जाता है कि धरना दे रहे लोगों ने रेलट्रैक से हटने से मना कर दिया। कुछ लोग रेलवे ट्रैक पर बैठे थे अौर काफी संख्या में लोग रेलवे लाइन के पास खड़े थे। पुलिस ने उनको हटाने की कोशिश की तो वे भड़क गए। लोगों का अारोप है कि पुलिस ने बल का प्रयोग किया। लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर चलाने शुरू कर दिए। पथराव में कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई हैं।