नई दिल्ली:अमेरिका में इलाज करा रहे अभिनेता ऋषि कपूर ने अपने बालों को लेकर उड़ रही अटकलों पर जवाब दिया है। बता दें कि इस समय उनका पूरा परिवार उनके साथ विदेश में है। एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी ऋषि से मिलने पहुंची हैं। सोशल मीडिया पर ऋषि कपूर की एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें वे अपने दोस्त और पत्नी नीतू कपूर संग मंदिर पहुंचे हैं। फोटो में ऋषि कपूर काफी कमजोर नजर आ रहे हैं। वहीं एक बार फिर से ऋषि कपूर के ग्रे बालों को लेकर चर्चाएं शुरु हो गई हैं। ऋषि कपूर ने कहा है कि उनके बालों का ग्रे या सफेद लगना दरअसल उनकी एक फिल्म की वजह से है।
बता दें कि अभी तक उनकी बीमारी के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बीमारी को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ऐसा भी कहा गया कि उन्हें तीसरी स्टेज का कैंसर डिटेक्ट हुआ है, लेकिन रणधीर ने ऋषि कपूर की हेल्थ को लेकर चल रही तमाम अटकलों को खारिज किया है।
ऋषि ने अपने बालों को लेकर उड़ रही अटकलों पर जवाब ट्वीट पर दिया है। उन्होनें लिखा है कि यह उन सब कयासों को दूर करने के लिए है, जिनमें कहा जा रहा है कि मेरे बाल रातोंरात ग्रे या सफेद हो गए। मेरे बाल अवान कॉन्ट्रेक्टर ने डाई किए हैं, जो एक फिल्म के लिए हैं।
ऋषि ट्वीट में लिखा है कि इस अनाम फिल्म को हनी त्रेहान प्रोड्यूस कर रहे हैं और हितेश भाटिया डायरेक्ट कर रहे हैं। इस सफाई पर भरोसा करें।
ऋषि ने अपने इस किरदार की एक तस्वीर भी साझा करते हुए कहा, “यह फिल्म का फाइनल लुक है। शर्मा जी, ऑल ग्रे। जल्दी ही अपने बालों के वास्तविक रंग में लौटूंगा। ऋषि 29 सितंबर को इलाज के लिए अमेरिका गए थे।
मेडिकल ट्रीटमेंट की वजह से ऋषि अपनी मां कृष्णा राज कपूर के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए थे. उम्मीद की जा रही है कि ऋषि कपूर जल्द मुंबई वापस लौट आएंगे।
इलाज के दौरान पत्नी नीतू संग मंदिर गए ऋषि कपूर
Leave a comment
Leave a comment