शहादा। आचार्य महाश्रमण जी सुशिष्या शासन श्री साध्वी पदमावती जी के सांनिध्य में c. p. s कार्यशाला 8 से 13 अक्टूबर तक शहादा में रखी गयी । जिसका गाइडेंस सेरेमनी फ़ॉर द स्टूडेंट्स ऑफ कॉन्फिडेंट पब्लिक स्पीकिंग समापन समारोह 14 अक्टूबर को रखा गया। शासन श्री पद्मावती जी ने कहा हमारा जीवन स्वभाव व्यक्तित्व , चरित्र और कुल का परिचायक है। इन्हे बेहतर बनाने के लिए कोई मार्गदर्शन , प्रोत्साहन की आवश्यकता है। पहले चरण में ही आपकी वाणी , शब्दो का चयन देखने और छूने का तरीका दुसरो के दिलो में प्रभाव डालता है। युवक परिषद द्वारा निर्देशित c. p. S की यह कार्यशाला एक मार्गदर्शन है, व्यक्तित्व विकास का यह बहुत अच्छा माध्यम है। संक्षिप्त में कहा जाये तो यह क्लासेस पंगू ने पहाड़ चढावे है।
डॉ गनवेषणा श्रीजी ने कहा सुखी समृद्ध और सौम्य जीवन जीने का गुर सिखाने वाली यह क्लास जादुई चाबी है। क्षेत्र छोटा, घर थोड़ा फिर भी यहां युवको का प्रयास उत्साह , उमंग का परिणाम है कि यह क्लासेस या कार्यशाला यहाँ पर हुई। साध्वी मयंकप्रभाजी ने कहा c. p. s नही सीखा तो कुछ नही सीखा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के यह ट्रैक शत प्रतिशत सही है। आत्मविश्वास का दीपक भीतर जलाने के लिए यह एक लौ है। इन सभी प्रतिभागियों को देखकर लगता है। खान्देश बदल रहा है। सभी के भीतर एक नया जुनून पैदा हुआ है। उनमे साहस भाव पैदा करने का काम इन सभी ट्रेनरो ने किया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान व शहादा युवक परिषद के नेतृत्व में C. P. S समापन समारोह में कार्यक्रम के अध्यक्ष कन्वेनर c. p. s महेश बाफना, मुख्य अतिथि खान्देश सभा अध्यक्ष अनिल सांखला, कार्यक्रम शाखा प्रभारी प्रमोद छाजेड़, अभातेयुप समिति सदस्य प्रतीक लोढा, महासभा सदस्य ऋषभ गेलड़ा, युवक परिषद अध्यक्ष सुमित गेलड़ा, मंत्री रोहित लुंकड़, सभा अध्यक्ष पारस कुचेरिया, एवं अन्य अनेक गणमान्य की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का स्टेज प्रोटोकॉल कल्पेश गेलड़ा मंगलाचरण युवक परिषद के सदस्यों ने बहुत ही अच्छे ढंग से किया। अतिथि स्वागत भाषण युवक परिषद अध्यक्ष सुमित गेलड़ा ने दिया। c.p. s क्लास के सभी पार्टिशपेन्टस ने 2 मिनिट में अपने अपने विषयो पर विचार रख c.p. s क्लास के विकास को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जो स्पीच दिये गये उसमे प्रथम श्रुति गेलड़ा, दिव्तीय जागृति गेलड़ा, एवं तृतीय अमित गेलड़ा रहे। प्रगति पुरस्कार , चन्दन गेलड़ा, जयेश कुचेरिया, आस्था कुचेरिया, ने दिया। अनेक प्रतिभागियों सामने आये है। साध्वी मेरुप्रभाजी ने एक सुमधुर गीतिका का संगान किया।मुख्य प्रभारी महेश बाफना ने कहा 20 साल पहले का शहादा और अभी का शहादा पूरा बदल चुका है। जब मुझे इस कार्यशाला के लिए कहा गया तो मुझे लगा यहाँ पर ट्रेनर कैसे रहेंगे? व्यवस्था कैसी रहेगी? दूरी बहुत ज्यादा है पर यहां का उत्साह आग्रह एवं सुमित का लगाव ने हमे यहां यह कार्यक्रम करने के लिए मजबूर कर दिया। पूरे भारत मे यह पहला क्षेत्र है जहाँ इतनी सी परिषद में यह कार्यशाला हो रही है। इसकी वर्तमान में बहुत मांग हो रही है।
मुख्य अतिथि खान्देश सभा अध्यक्ष अनिल सांखला ने कहा शहादा खान्देश का मुख्य क्षेत्र है। यहाँ अनेक अच्छे कार्यकर्ता की फ़ौज है। इस c.p. s की कार्यशाला से और अनेक कार्यकर्ता वक़्ता सामने आ रहे है। युवक परिषद की यह योजना भविष्य का शुभ संकेत है। इस कार्यशाला में लगभग 55 लोगो मे भाग लिया। इसमे सुबह शाम की दो बेच थीं। तीनो ट्रेनर अमित सुराणा, अरविंद मांडोत, अमित इंटरनेशनल ट्रेनर अनिता गांधी थे। सभी ट्रेनरो की शैली प्रतिभागियों के मन को बहुत आकर्षित किया। भीतर, भय , डर , हिचकिचाहट, आदि को बाहर निकाल कर शाखा प्रभारी प्रमोद छाजेड़ ने कहा मैं अपने आपको भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे ऐसा श्रद्धाशील क्षेत्र मिला । उत्साही , कर्मठ युवक परिषद की टीम प्राप्त हुई। इन्होने छोटे क्षेत्रो में यह कार्यशाला रख कर पूरे भारत मे अपनी अलग पहचान बनायी है। अभातेयुप समिति सदस्य प्रतीक लोढा, महासभा सदस्य ऋषभ गेलड़ा आदि ने अपने विचार रखे। आभार ज्ञापन श्रेणी गेलड़ा ने किया।
शहादा में सीपीएस कार्यशाला का आयोजन
Leave a comment
Leave a comment