श्रीनगर:जम्मू कश्मीर में बुधवार की सुबह एक बार फिर से सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हो गई। श्रीनगर के फतेह कादल इलाके में हुई इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं जबकि पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया।
श्रीनगर के एसएसपी इम्तियाज इस्माइल पर्रे ने बताया- “इस मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं जबकि एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुआ।”
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों की कड़ी मुश्तैदी के चलते लगातार आतंकियों के नापाक मंसूबों का नाकाम किया जा रहा है। पिछले कुछ दिनों में मुठभेड़ के दौरान कई आतंकियों के मारे जाने की खबर है।
इससे पहले, सोमवार की रात को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों के शिविर पर एक आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में नेवा में सुरक्षाबलों के शिविर पर देर शाम को गोलीबारी की।’ उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। प्रवक्ता ने कहा, ‘घटना में दो जवानों को चोटें आयी हैं।’ उन्होंने बताया कि घायलों की पहचान 183 बीएन सीआरपीएफ के अमित कुमार और संतोष भारती के रूप में हुई।
श्रीनगर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, एक जवान शहीद

Leave a comment
Leave a comment