कामयाबी का मतलब अलग-अलग व्यक्ति के लिए अलग-अलग होता है। किसी के लिए इसका मतलब जॉब हासिल करना हो सकता है तो किसी और के लिए काफी पैसे कमा लेना। दरअसल हरेक आदमी का अपना एक सपना होता है, जिसको वह सच होते देखना चाहता है। इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन हमें यह समझना चाहिए कि बड़े सपने ही हमें बड़ी कामयाबी तक पहुंचा सकते हैं। अगर हम अपने लिए साधारण लक्ष्य निर्धारित करेंगे तो हम कभी बड़े मुकाम तक नहीं पहुंच सकते। हालांकि आपने लोगों को इसके विपरीत यह कहते भी सुना होगा कि आदमी को छोटी-छोटी सफलताएं हासिल करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। यह बात वास्तव में लक्ष्य की नहीं, उस तक पहुंचने की रणनीति से संबंधित है, जो अपनी जगह बिल्कुल ठीक है , पर यह आपको बड़ा सपना देखने से मना नहीं करती। इस सच्चाई को साबित किया रमणदीप अरोड़ा ने, जो गुरुग्राम से एडटेक स्टार्टअप एडवाइजर का संचालन कर युवाओं को उन कौशलों से लैस करने में मदद करते हैं, जिनसे उन्हें जॉब पाने में आसानी होती है।
कैसे हुई शुरुआत
लगभग पांच साल पहले उन्होंने एडवाइजर की स्थापना की। उनका लक्ष्य इसके जरिये जॉब की तलाश कर रहे युवाओं को अनुभवी पेशेवरों, विशेषज्ञों और नियोक्ताओं के साथ जोड़ना था, ताकि वे युवा अपने पसंदीदा क्षेत्र के लिए उपयोगी कौशल हासिल कर जॉब पा सकें। बेशक यह एक बड़ा लक्ष्य था, क्योंकि यह लोगों की नियुक्ति के पारंपरिक तरीकों में बदलाव लाने का एक प्रयास था। रमणदीप को अपने लक्ष्य की मुश्किलों का अनुमान था, पर वह उनसे निपटने के लिए तैयार थे।
मेहनत से मिला मुकाम
उन्होंने जरूरत के मुताबिक अपने प्लेटफॉर्म में संशोधन करने से भी परहेज नहीं किया, पर अपने लक्ष्य को कभी सीमित नहीं किया। इसका नतीजा काफी उत्साहजनक रहा। सिर्फ दो कर्मियों से शुरू किए गए इस स्टार्टअप में फिलहाल 40 से अधिक कर्मी हैं। यह दो हजार से अधिक उम्मीदवारों को जॉब पाने में मदद कर चुका है। मौजूदा वित्त वर्ष में इसने करीब सात करोड़ रुपये राजस्व हासिल किया।
आगे का रास्ता
एडवाइजर इस समय कॉरपोरेट जगत के एक हजार से अधिक मेंटर से जुड़ा है। इस साल की शुरुआत में इसने एक एकेडमी की स्थापना की, जो एक जॉबटेक प्लेटफॉर्म है और जिसका दायरा वैश्विक है। अब यह अपने ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्रों को फिजिकल टीचिंग के साथ मिलाकर व्यापक बनाने को प्रयासरत है।
गुरु मंत्र: चुनौतियां लक्ष्य तक पहुंचने की राह में ली जाने वाली परीक्षाएं हैं। उनसे हमेशा कुछ नया करने के लिए प्रेरणा भी मिलती है।