मुंबई : त्रेता मार्केटिंग एंड सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा विकसित आत्मनिर्भर भारत के अपने ऑल-इन-वन एंटरटेनमेंट ऐप ‘बंधु’ पर @Deeyanvs के नाम से सक्रिय वाराणसी की विनीता चौहान ने हाल ही में अपनी प्रतिभा के बल पर 20,183 लाइक्स पाकर हुनर का परचम लहराया है। विनीता की अभिनय, नृत्य, प्रहसन (कॉमेडी) व् सामाजिक मुद्दों पर बनी बेबाक वीडियोज़ को लोगों द्वारा काफी सराहा जा रहा है व् उन्हें ऐप पर निरन्तर श्रेष्ठ परफॉर्मर्स की सूची में बने रहने का गौरव प्राप्त है। विनीता बंधु ऐप पर चल रहे टैलेंट मैराथन की प्रबल दावेदार हैं और उन्हें भावी ‘फेस ऑफ़ बंधु’ के रूप में देखा जा रहा है।
इस मौके पर विनीता चौहान ने अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए बताया कि बंधु ने मुझे मेरे हुनर के प्रदर्शन में साथ-साथ अपनी बात को जन-सामान्य तक पहुंचाने के लिए मंच दिया है। अपनी प्रतिभा के बल पर खुद की पहचान बनाना व पुरस्कार के रूप में नगद राशि अर्जित करना, वाकई मुझे अपने हुनर को और अधिक निखारने की प्रेरणा प्रदान करता है जिसके लिए त्रेता परिवार की तहे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ।
आज़ाद भारत के 74वें वर्षगांठ के अवसर पर लॉन्च किये गए ‘बंधु’ ऐप को यूसर्स की निरंतर सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड किया जा सकता है| ऐप पर प्रत्येक माह तीन श्रेष्ठ परफॉर्मर्स को 5000, 3000, 1000 तक के कैश प्राइज़ेस/गिफ्ट हैंपर्स प्रदान किये जाते हैं।
वीडियो डबिंग सुविधाओं, विभिन्न फिल्टर, चैट और सोशल मीडिया शेयरिंग फीचर्स से लैस बंधु ऐप पर यूसर्स किसी भी विषय पर 60-सेकंड के वीडियो बना कर साझा कर सकते हैं।