मुंबई:इंडियन ऑटो इंडस्ट्री के लिए त्योहारी सीजन राहत भरी खबर लेकर आया है। कोविड-19 महामारी के कारण स्लोडाउन झेल रही ऑटो सेक्टर तेजी से रिकवरी कर रहा है। इसका अंदाजा अक्टूबर की ऑटो सेल्स के आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है। अगर हम अक्टूबर की बिक्री के आंकड़ों को देखें तो इस इस माह लगभग सभी वाहन निर्माता कंपनियों को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। उधर, विश्लेषकों को उम्मीद है कि फेस्टिव सीजन में सभी सेगमेंट के वाहनों में जबरदस्त वृद्धि होगी।
दिवाली तक कॉमर्शियल से लेकर पैसेंजर व्हीकल की मांग बढ़ने की संभावना है। बता दें कि इस साल मार्च में लगे लॉकडाउन के बाद से ऑटो सेक्टर की हालत पस्त थी। लेकिन त्योहारी सीजन में हुई इस बंपर सेल ने एक बार फिर इस सेक्टर से जुड़े लोगों को नया आत्मविश्वास दिया है।
आइए जानते हैं अक्टूबर में किस कंपनी ने कितने व्हीकल्स बेचें हैं-
अक्टूबर में मारुति की बिक्री 18.9 फीसद बढ़ी
मारुति सुजुकी ने अक्टूबर में देश में कुल 1,82,448 वाहन बेचे हैं। इसमें से 1,66,825 यूनिट्स घरेलू बाजार में सेल हुई। वहीं 9,586 यूनिट्स को कंपनी ने दूसरे बाजारों में एक्सपोर्ट किया है। जबकि पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने कुल 1,39,121 यूनिट्स की बिक्री की थी। यानी इस साल कंपनी ने सालाना आधार पर 18.9 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की।
बता दें कि मारुति सुजुकी इंडिया द्वारा रिपोर्ट की गई अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री है। इससे पहले कंपनी ने सबसे ज्यादा घरेलू बिक्री जुलाई 2017 में दर्ज की गई थी। उस वक्त कंपनी ने 153,298 इकाइयों की घरेलू बिक्री की सूचना दी थी। सितंबर 2020 में उनकी घरेलू बिक्री 163,656 इकाई थी।
मारुति की कई मॉडल्स ने शानदार प्रदर्शन किया। इनमें Wagon R, Swift, Celerio, Ignis, Baleno, Dzire जैसी कारों का प्रदर्शन शानदार रहा। इन कारों की सेल के दम पर कंपनी ने जबरदस्त बिक्री की। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया के उपाध्यक्ष, देवाशीष हांडा ने कहा कि सुजुकी की वृद्धि दर अक्टूबर के महीने में भी जारी रही है। त्योहारी सीजन में हमने जबरदस्त सालाना वृद्धि हासिल की है। इस साल अक्टूबर में कई प्रमुख त्योहार होने के चलते हमें अच्छी बिक्री की उम्मीद थी। हालांकि नवंबर में दिवाली तक और ज्यादा बिक्री की संभावना है।