नई दिल्ली:कोरोना काल के बाद रिंग में लौटे भारत के बॉक्सर अमित पंघाल और संजीत ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए फ्रांस में खेली गई अलेक्सिस वेस्टाइन इंटरनेशल मुक्केबाजी टूर्नामेंट के अंदर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। पंघाल ने फाइनल मैच में, जहां अमेरिका के रेने अब्राहम को हराया, तो वहीं संजीत ने फ्रांस के सोहेब बूफिया को मात देकर गोल्ड पर अपना कब्जा जमाया।
एशियाई खेल चैंपियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में रजत पदक विजेता अमित ने शुक्रवार रात खेले गुए मैच में अमेरिका के रेने अब्राहम को 3-0 से मात दी। एशियाई खेलों में रजत पदक को अपने नाम कर चुके आशीष कुमार को 75 किलोवर्ग का उस समय विनर घोषित कर दिया गया, जब उनके साथ फाइनल मैच खेलने वाले अमेरिका के जोसेफ जेरोम हिक्स चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए। कविंदर बिष्ट (57 किलो) को फाइनल मैच में जो सैमुअल के खिलाफ 2-1 से हारने के बाद इस टूर्नामेंट में रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा।
भारत ने टूर्नामेंट में तीन कांस्य पदक पहले ही अपने नाम कर लिए हैं। चार बार के एशियाई पदक विजेता शिवा थापा (63 किलो), सुमित सांगवान (81 किलो), और सतीश कुमार (91 किलो) को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। मार्च में जोर्डन में हुए ओलंपिक क्वालिफायर के बाद भारत के बॉक्सरों ने यह पहला टूर्नामेंट खेला है। टोक्यो में होने वाले ओलंपिक के लिए भारत की तरफ से 9 बॉक्सरों ने क्वालिफाई किया है, जिसमें पांच पुरूष और चार महिला हैं।