मुंबई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद चेंबूर द्वारा तेरापंथ टास्क फोर्स के वर्चुअल मिशन एंपावरमेंट का आयोजन मुंबई प्रदेश आर्य विद्या सभा गुरुकुल एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के साथ एनडीआरएफ कैंडिडेट द्वारा किया गया। स्कूल में 786 विद्यार्थियों को मेडिकल आपदा से निपटने के गुर सिखाए गए। जिसमें प्रशिक्षण के विषय थे — ब्लीडिंग चोकिंग, फैक्चर, स्नेक बाइट, त्वचा का जलना इत्यादि।
कार्यक्रम में अभातेयूप के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संदीप जी कोठारी की अध्यक्षता रही। राष्ट्रीय महामंत्री मनीष जी दफ्तरी ने अपने वक्तव्य में टास्क फोर्स की वर्तमान समय में उपयोगिता का उल्लेख किया और बताया कि कैसे अभातेयूप विभिन्न आयामों के माध्यम से सामाजिक एवं आध्यात्मिक जनकल्याण की और अग्रसर है। तेयुप चेंबूर अध्यक्ष रिंकू बाफना ने सभी का स्वागत- अभिनंदन किया। निकूंज जैन एवं जय चौरडीया ने ट्रेनिंग दी। मंत्री प्रशांत तातेड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया। तकनीकी सहयोग योगेश सिंधी का रहा। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सुशील हिरण ने दी।
चेम्बूर में तेरापंथ टास्क फोर्स के वर्चुअल मिशन एंपावरमेंट का आयोजन

Leave a comment
Leave a comment