मुंबई। हमारा जोड़, बनाएगा हमे बेजोड़। आचार्य श्री तुलसी का संदेश-“शुभ भविष्य है सामने” को साकार करने हेतु एवं माननीय प्रधानमंत्री के घोष सबका साथ सबका विकास को प्रायोगिक बनाने की दिशा में तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, मुंबई द्वारा अदभुत पहल-Together Towards Tomorrow कार्यशाला का आयोजन 7 ओक्टोबर रविवार प्रातः 9 से 11 बजे तक तेरापंथ भवन माजीवाड़ा ठाणे में प्रोफे. मुनि श्री महेन्द्रकुमारजी के सानिध्य में आयोजित होने जा रही है। यह जानकारी अध्यक्ष दीपक डागलिया ने दी। तेरापंथ युवक परिषदें ठाणे द्वारा 12 व्रत कार्यशाला भी रहेगी। माइनोरिटी सर्टिफिकेट भी वितरित किये जायेंगे।
इस कार्यक्रम का उदेश्य Generation Gap जनरेशन गेप, पाश्चात्यीकरण जैसी समस्याओं का स्थायी समाधान और शिक्षाप्रणाली , सोच और संबंधों का सकारात्मक रूपांतरण हो। मंत्री राज सिंघवी के अनुसार कार्यशाला में मुख्य वक्ता दिलीपजी सरावगी एवं डॉ मुनि श्री अभिजीतकुमारजी रहेंगे। कैलाशजी बापना, राष्ट्रीय शिक्षा विभाग चेयरमेन बलवंतजी चौरडीया, राष्ट्रीय सहमंत्री मनीषजी कोठारी का विशेष मार्गदर्शन एवं सहयोग प्राप्त हो रहा है। भिक्षु महाप्रज्ञ ट्रस्ट, समस्त तेरापंथ युवक परिषदें, महिला मंडल, तेरापंथ सभा और सभी ऊर्जावान कार्यकर्ता इस आयोजन में जोरशोर से जुड़े हुए है।
इस कार्यक्रम में बुद्धिजीवी प्रशिक्षक, स्कूलों के शिक्षक, व्यापारी, उद्योगपति, वकील, डाक्टर, इंजीनियर,सी. ए. आदि के साथ श्रावक-समाज की विशेष उपस्थिति रहूंगी। कार्यक्रम के संयोजक के रुप मे जे.पी गादिया एवं सह संयोजक भरत कोठारी, अमित कनोजिया, श्रेयांश धारीवाल अपने विशेष श्रम से कार्यक्रम को सफल बनाने मे लगे हुए है।
जुड़े सब के भाव हो,परस्पर सदभाव, अदभुत होगा प्रभाव

Leave a comment
Leave a comment