मुंबई:बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य पिछले कुछ वक्त से अपने गानों से ज्यादा विवादित बयानों के कारण सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक नामी मैगजीन के इवेंट में अभिजीत ने एक बार फिर कुछ ऐसा ही कहा है। इस बार अभिजीत ने बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान और शाहरुख खान पर निशाना साधा है। जी हां, एक बार फिर सलमान पर अभिजीत भट्टाचार्य का गुस्सा फूटा है और उन्होंने कुछ ऐसा कहा है जो शायद सलमान और शाहरुख के फैंस को पसंद न आए।
पाकिस्तानी सिंगर्स को लेकर सलमान पर भड़के…
अभिजीत भट्टाचार्य ने एक इवेंट के दौरान बात करते हुए कहा, ‘दबंग खान अपनी हर फिल्म में पाकिस्तानी सिंगर्स को लेते हैं, क्या भारताय सिंगर्स की आवाज खराब है? सबसे पहले तो बॉलीवुड से पाकिस्तानियों की सफाई होनी चाहिए।’ अभिजीत यहीं नहीं रुके, उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा,‘एक तरफ लाशें गिरती है, किसी का बेटा रोता है, कोई बेटा खोता है, कोई अपना बाप खोता है, लेकिन दूसरी तरफ सलमान ने कसम खा रखी है कि पाकिस्तानी सिंगर्स को काम जरुर देना है।’
बोले- “5 फुट के किसी खान कलाकार का फैन नहीं हूं”
जब अभिजीत से पूछा गया कि उन्होंने सलमान ने सलमान को पहले क्यों सपोर्ट किया ? तो उन्होंने बताया कि, सलमान का सपोर्ट करने पर मेरी पत्नी ने मेरा फोन पानी में फेंक दिया था, लेकिन मैं कभी भी सलमान खान का फैंन या सपोर्टर नहीं रहा हूं। सलमान इस लायक नहीं है कि मैं उनका फैंन बनूं। आप फिल्म के हीरो है इसका मतलब यह नहीं है कि आप को मैं पसंद करता हूं। मैं 5 फुट के किसी खान कलाकार का फैन नहीं हूं।’
सलमान के साथ शाहरुख पर भी फूटा गुस्सा…
सलमान के अलावा अभिजीत शाहरुख खान पर भी बिफरे और कहा कि शाहरुख खान को बॉलीवुड का किंग खान बनाने में उनकी आवाज का बहुत बड़ा योगदान है। अभिजीत के अनुसार, ‘मेरी आवाज ने शाहरुख खान को सुपरस्टार बनाया है। जब तक मैंने शाहरुख के लिए गाया वो एक रॉकस्टार रहें और जब मैंने उनके लिए गाना बंद कर दिया तो अब वो लुंगी डांस पर आ गए हैं।
सलमान खान पर जमकर भड़के सिंगर अभिजीत
Leave a comment
Leave a comment