विदुषी साध्वीश्री निर्वाणश्री जी से लिया साभिग्रह पैंसठिया तप एवं सात दिन तप का प्रत्याख्यान
धुलिया। वर्धमान जैन स्थानकवासी संघ तथा साध्वी विमलकंवर जी की सुशिष्या साध्वी चंदनबालाजी के तप का वर्धापन करते हुए विदुषी साध्वीश्री निर्वाणश्री जी ने कहा–जैन शासन में समय -समय पर विलक्षण तप होते रहे हैं। इसी कड़ी में साध्वी चंदनबालाजी का तप भी उल्लेखनीय है। इस तपस्या के लिए उन्हें जितना साधुवाद दिया जाए , उतना कम है। मैं उनके प्रति यही मंगलकामना करती हूँ कि वे इसी प्रकार तप के क्षेत्र में नया इतिहास रचती रहें। वे मेरी प्रति भी ऐसी मंगलकामना करें कि मैं भी तप के क्षेत्र में कुछ कदम आगे बढ़ा सकूं । महातपस्वी आचार्यश्री महाश्रमणजी का अंतरंग तप विलक्षण है। उनके महान व्यक्तित्व से प्रेरणा प्राप्त कर हम सभी इसी दिशा में अग्रसर हों।
प्रबुद्ध साध्वीश्री डा.योगक्षेमप्रभाजी ने कहा-आज साध्वीजी प्रलंब तप का वर्धापन करते हुए हम सभी उल्लसित हैं। ढृढ़ मनोबल से ही एेसा संभव है।-साध्वी पद्मावती जी आदि सभी साध्वीयों ने मनोयोग के साथ इस तप में सहयोग किया है। अतः सबको साधुवाद देते हुए हम प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। इस अवसर पर साध्वीश्री मुदितप्रभाजी एवं साध्वीश्री मधुरप्रभाजी ने भावपूर्ण गीत का संगान किया। ज्ञातव्य है कि इस अवसर पर 65 दंपतियों ने सस्वर पैंसठिया मंत्र का अनुष्ठान किया। आज के समारोह में समुपस्थित हो तेरापंथी श्रद्धालु एवं स्थानकवासी समाज सभी प्रमुदित थे। स्थानकवासी संप्रदाय की साध्वीयां चारूप्रभाजी ,त्रिकाल वंदना जी ,शासन वंदना जी ,विश्व वंदना जी ,वीतराग वंदना जी , सूर्य वंदना जी ,सन्मति वंदना जी आदि सबने साध्वीश्री का अहोभाव पूर्वक स्वागत किया। साध्वीश्री के साथ तेरापंथ समाज के वरिष्ठ श्रावक नानकरामजी तनेजा ,सभा के मंत्री विनोद जी घुड़ीयाल,कोषाध्यक्ष वर्धमान जी बेदमुथा ,सहमंत्री राजु घुड़ीयाल तेयुप से संजय सूर्या ,निरज किंगर ,पुनीत पोपली ,भागचन्द्र जी सेमलाणी ,अमृत जी सेमलाणी ,विनोद जी सेमलाणी ,देवीदास जी , चन्द्रेश लोढ़ा ,अंकित बेदमुथा ,तथा ,महिला मंडल से शान्ताजी तनेजा ,संगीता सूर्या ,निशा पोपली ,संगीता बेदमुथा ,सुरेखा सेमलाणी ,प्रेमाबाई सेमलाणी ,खुशबू सेमलाणी ,रेखा घुड़ीयाल ,योगिता किंगर आदि अनेको भाई बहन उपस्थित रहे। साध्वीश्री निर्वाणश्री जी आदि ने 6 किलोमीटर की यात्रा कर सान्निध्य प्रदान किया।
यह जानकारी धुलिया तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष संगीता सूर्या
ने दी।