मुंबई:फिल्ममेकर कल्पना लाजमी का आज रविवार को निधन हो गया । वह 61 साल की थीं। आपको बता दें कि कल्पना कुछ सालों से किडनी कैंसर का इलाज करा रही थीं। कल्पना के अचानक हुए निधन से बॉलीवुड शोक में डूब गया है। अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने भी सोशल मीडिया पर उनके निधन के बाद शोक व्यक्त करते हुए करते इस बात की जानकारी ट्वीटर पर दिया है।
कल्पना को धीरुबाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्होंने आज सुबह 4:30 बजे आखिरी सांस ली। हालांकि पिछले तीन महीनों से उनकी तबीयत कुछ ज्यादा ही खराब थी। कल्पना को किडनी के साथ-साथ लीवर की भी समस्या थी।
आपतो बता दें कि कल्पना लाजमी ने ‘एक पल’, ‘रुदाली’ और ‘चिंगारी’ जैसी महिला केंद्रित फिल्में बनाई थी। जिसके चलते वह हमेशा फैंस के दिलो-दिमाग में बनी रहेंगी। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल ‘लोहित किनारे’ का भी डायरेक्शन किया।
कल्पना लाजमी का निधन
Leave a comment
Leave a comment