मुंबई :अपकमिंग फिल्म Thugs of Hindostan को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है। इस बेसब्री को और बढ़ाने के लिए आमिर खान ने फिल्म की हीरोइन कैटरीना कैफ का फर्स्ट लुक भी शेयर कर दिया है। जिसे देखकर फैंस के दिलों की धड़कने बढ़ जाएंगी। कैटरीना का लुक शेयर करते हुए आमिर ने लिखा- “सुरैया जान…. सबसे खूबसूरत ठग ! धूम ३ के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है… पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई। कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहेरबानी होगी”। दरअसल 5 साल पहले रिलीज हुई फिल्म धूम-3 में आमिर और कैटरीना ने साथ काम किया था।
फिर आइटम गर्ल बनीं कैटरीना…
आमिर के इस पोस्ट से साफ है कि फिल्म में कैटरीना ‘सुरैया जान’ नाम की एक खूबसूरत ठग का रोल निभा रही हैं। जो अपनी खूबसूरती और अदाओं से लोगों को ठगती हैं। पहले पोस्टर में कैटरीना का लुक भी ऐसा ही है। खुले बाल, हाथों में मेहंदी और दिलकश देसी अंदाज उनके किरदार के साथ बिल्कुल फिट बैठ रहा है। ‘सुरैया’ ब्रिटिश भारत की सबसे खूबसूरत लड़की है जिसके प्यार में हर आदमी सबकुछ लुटाने को बेकरार है। वह देश की सबसे अच्छी नर्तकी है जिसे लोग देखना चाहते हैं।
बता दें कि डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की ये फिल्म 8 नवंबर को पूरी दुनिया में एक साथ रिलीज होगी।
कैटरीना कैफ बनीं सबसे खूबसूरत ठग मुंबई

Leave a comment
Leave a comment