श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मंगलवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया।पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के नेवा स्थित केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के शिविर पर गोलीबारी की।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलवामा में मंगलवार की सुबह आतकियों ने सीआरपीएफ की 183वीं बटालियन के ऊपर नेवा के पास ग्रेनेड से हमला किया। हालांकि, यह ग्रेनेड फटा नहीं। उसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी हुई। इस गोलीबारी में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया। जिसे फौरन अस्पताल में भर्ती करया गया। फिलहाल, उस जवान का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि घायल जवान का नाम मोईन खान है। अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है। सेना सहित अन्य सुरक्षा बल आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर: सीआरपीएफ बटालियन पर ग्रेनेड से आतंकी हमला

Leave a comment
Leave a comment