रुहेलखंड में 35 लोगों की बुखार से मौत

बरेली:बुखार का कहर और तेज होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि काबू करने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। सोमवार को रुहेलखंड के तीन जिलों में 34 लोगों की मौत बुखार के कारण हो गई। हालांकि प्रशासन इनकी पुष्टि नहीं कर रहा है। पर, सभी के परिजन बुखार चढ़ने का ही दावा कर रहे हैं। मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
बरेली जिले में 20 लोगों की मौत हो गई। इनमें से देहात के इलाकों में 18 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं।
बदायूं जिले में एक ही दिन में पांच ब्लाक क्षेत्रों में 10 लोगों की मौत हो गई और अब तक मरने वालों की संख्या 124 पर पहुंच गई है। जिले के ब्लाक सालारपुर, जगत, समरेर, दातागंज में ये मौतें हुईं। हालांकि सीएमओ डा. मंजीत सिंह ने कहा है कि किसी की मौत के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है।
अगर किसी की मौत हुई है तो जांच के बाद कह पाएंगे कि कैसे हुई । जिले में 12 कैंप लगवाए गए हैं। सरकार द्वारा भेजे गए दलों ने गांव जाकर जांच पड़ताल की है और लोगों से रूबरू हुए हैं।
शाहजहांपुर जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान बुखार से चार लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *