इरफान पठान को लेकर J&K क्रिकेट महासंघ में मचा बवाल

जम्मू:जम्मू कश्मीर क्रिकेट महासंघ के चयन समिति के चार सदस्यों में से एक ध्रुव महाजन ने रविवार को इस्तीफा दे दिया। उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी इरफान पठान पर टीम चयन मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। इरफान को हाल ही में जेकेसीए ने 2018-19 के सत्र के लिए राज्य टीम के साथ खिलाड़ी और मेंटर के तौर पर जोड़ा है।
महाजन ने रणजी ट्रॉफी में 14 सालों के दौरान 48 मैचों में राज्य का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने फरवरी 2015 में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। महाजन ने एजेंसी पीटीआई से कहा, ”मैंने अपना इस्तीफा सौप दिया है। पठान टीम चयन प्रक्रिया में बहुत ज्यादा दखल दे रहे हैं जो संविधान का उल्लंघन है।” महाजन ने कहा कि उन्होंने जेकेसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिक बुखारी, बीसीसीआई और जेकेसीए के मुख्य चयनकर्ता परवेज कैसर को अपना इस्तीफा भेजा है।
उन्होंने कहा, ”मैं अपने अधिकार क्षेत्र में किसी को आने नहीं दूंगा। मेरी जिम्मेदारी खिलाड़ियों का चयन करना है और हम चयन प्रक्रिया के लिए जवाबदेह हैं। चयन समिति में चार सदस्य होते हैं जिसमें से दो जम्मू क्षेत्र और दो कश्मीर क्षेत्र का होते हैं।” उन्होंने कहा, ”टीम चयन का काम चयन समिति का है और खिलाड़ी और मेंटर का काम टीम के लिए खेलना और मेंटर की भूमिका निभाना है। उन्होंने टीम से जुड़ने के बाद अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *