मोबाइल चोरी के शक में नाती को पीट-पीटकर मार डाला

बांदा:मोबाइल चोरी के शक में चचेरे बाबा ने नाती को बंधक बनाकर रातभर डंडे से पीटा। तड़के मौका पाकर भागा किशोर भयवश गांव के एक खंडहर में जा छिपा। बाबा ढूंढता हुआ वहां पहुंचा और घसीटकर घर ले आया और फिर बेरहमी से पिटाई की, जिससे किशोर की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। किशोर की मां कल्ली की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई।
बिसंडा क्षेत्र के बिलगांव के दयासागर (15) पुत्र रामबहोरी वर्मा को सोमवार शाम चचेरे बाबा राम सुरेश ने मोबाइल चोरी के शक में पकड़ा और घर में बंधक बना लिया। उससे पूछताछ की पर दयासागर ने इनकार किया तो बाबा ने बेदर्दी से पीटना शुरू किया। मोबाइल चोरी कबूल कराने के प्रयास में आधी रात तक उसे पीटता रहा। थकहार कर बाबा जब सो गया तो किशोर भाग कर एक खंडहर में छिप गया। तड़के बाबा ने उसे खोज निकाला और इस कदर पीटा कि उसकी मौत हो गई। बाबा उसे घर के बाहर फेंक दिया और फरार हो गया। पुलिस ने मां की तहरीर पर हत्या समेत कई संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने के बाद दबिश देकर हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। मोबाइल भी उसके यहां से ही बरामद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *