राजकुमार गौतम/यूपी ब्यूरो
बस्ती। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले के हर्रैया स्थित तपसी धाम आश्रम पहुंच सर्वप्रथम शहीदों को नमन किया उसके बाद स्वामी तपसी महाराज की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं वहां वृक्षारोपण भी किया। दोपहर करीब 2 बजे आसपास यहां पहुंचे मुख्यमंत्री का शानदार स्वागत किया गया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तीर्थस्थलों पर जाकर शांति, एकता, सौहार्द कायम होता है। हमें प्रकृति की पूजा करनी चाहिए, अपनी संस्कृति, जीव रक्षा आदि को बढ़ावा देते रहना चाहिए। पर्यटन को बढ़ावा देते हुए तपसी धाम के किनारे मनोरमा को स्वच्छ करने के लिए बाउंड्रीवाल का निर्माण किया जाएगा। बीजेपी सभी एससी/एसटी/ओबीसी सहित सर्वमाज को साथ लेकर चलती है, वह सबका विकास चाहती है किसी के साथ पक्षपात नहीं करती। उत्तर प्रदेश में हमने 13 लाख गरीबों को आवास, 1 करोड़ 3 लाख शौचालय, 46 लाख घरों का विद्युतीकरण, 7000 किमी. राष्ट्रीय राजमार्ग को बढ़ाकर 11000 कर दिया है। हमने राशन, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा पर विशेष ध्यान दिया। मुख्यमंत्री ने 15 अगस्त से उत्तर प्रदेश में पॉलीथीन पूर्णतः बंद करने की बात भी कही।
इस मौके भाजपा हर्रैया के विधायक अजय सिहं, कप्तानगंज के विधायक सीए चंद्रप्रकाश शुक्ल, रुधौली के विधायक संजय जायसवाल, सदर विधायक दयाराम चौधरी, महादेवा विधायक रवि सोनकर, डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, नौगढ़ विधायक श्यामधनी राही, मंडलायुक्त अल्का टंडन, जिलाधिकारी डॉ. राजशेखर, डीआईजी राकेश शंकर व एसपी दिलीप कुमार सहित बड़ी संख्या में भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हर्रैया के तपसी धाम पहुंचे सीएम योगी, माल्यार्पण, वृक्षारोपण किया
Leave a comment
Leave a comment