चेन्नई : तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम के 11वें राष्ट्रीय अधिवेशन में निर्मल कोटेचा ( गुवाहाटी )को राष्ट्रीय अध्यक्ष, बलवंत चोरड़िया को टीपीएफ राष्ट्रीय शिक्षा प्रोजेक्ट के चेयर पर्सन, मनीष कोठारी को टीपीएफ राष्ट्रीय सहमंत्री एवं दीपक डागलिया को मुंबई टीपीएफ ब्रांच के अध्यक्ष पद के लिए मंगलपाठ सुनाया। नवनिर्वाचित टीम ने ली शपथ लेने के पश्चात आचार्यश्री ने संपूर्ण नवनिर्वाचित टीम को मंगल पाठ सुनाया।
गौरतलब है कि तेरापंथ धर्म में प्रोफेशनल्स को संघ स्व जोड़ने के लिए समाज हित मे प्रोफेशनल्स का भी योगदान के उद्देश्य के साथ शुरू की गई संस्था तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम जो आज वट वृक्ष का रूप ले चुका हैं।