वाशी में अणुव्रत समिति मुम्बई की संगठन यात्रा

मुंबई। आचार्य श्री महाश्रमणजी की विदुषी शिष्या शासन श्री साध्वी श्री जिनरेखाजी सहवर्तिनी ठाना 5 के सानिध्य में अणुव्रत समिति मुम्बई की संगठन यात्रा एवं तपअनुमोदना का कार्यक्रम रखा गया। साध्वी श्री जी ने गीतिका का संगान किया। तपस्वी सु श्री दिव्या लोढा 11की,श्री हरीशजी गादिया 8 की तपस्या के उपलक्ष में अनुमोदना,परिवार द्वारा गीतिका की प्रस्तुति दी। तेरापंथ सभा अध्यक्ष श्री सम्पतजी वागरेचा ने बताया कि साध्वी श्रीजी के अथक प्रयास एवं प्रेरणा से वाशी में त्याग और तपस्या का ठाट लग रहा है। तेयुप अध्यक्ष रंजीतजी खांटेड ने जानकारी देते हुए बताया कि वाशी में एक मासखमन सीमाजी मेहता ने पूर्ण किया और दूसरे मासखमन की 18 की तपस्या चल रही है।
द्वितीय चरण में अणुव्रत समिति मुम्बई का कार्यक्रम का शुभारंभ अणुव्रत गीत से प्रसन्नजी पामेचा ने संगान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता अणुव्रत समिति मुम्बई के अध्यक्ष श्री रमेशजी चौधरी ने की।अणुव्रत समिती मुम्बई के मंत्री श्री चेतनजी कोठारी ने अणुव्रत एवं उपसमिति की जानकारी दी।एवं नविमुम्बई उपसमिति के सयोजक जसराजजी छाजेड़ एवं ससयोजक सुरेशजी बाफना ने अपने 4 साल के कार्यकाल की संक्षिप्त जानकारी दी एवं कार्यकारणी निरस्त किया।अनुव्रत समिति के अध्यक्ष श्री रमेशजी चौधरी ने अपना स्वागत वक्तव्य दिया।एवं अणुव्रत नविमुम्बई उसमिति के सयोजक श्री पंकजजी चंडालिया एवं ससयोजक सुनीलजी बोहरा के नाम की घोषणा की।सदन ने ओम अर्हम की ध्वनि से स्वागत किया।साध्वी श्री जी ने प्रेरणा पाथयेय दिया।आभार ज्ञापन तेयुप मंत्री अर्जुनजी सोनी ने दिया।कार्यक्रम में मुख्य उपस्तिथि : अणुव्रत समिति कोषाध्यक्ष रमेशजी सोनी,रोशनलाल जी मेहता,उपाध्यक्ष माणकजी कोठारी,सुशीलजी मेडतवाल महिला मंडल सायोजिक वनिताजी बाफना दिपेशजी,कमलेशजी बोहरा,बाबुलालजी बाफना,दिनेश जी हिरण,पवन जी परमार ,प्रविण जी चोरडिया,जीतू बाफना राजू कावड़िया,महावीर चोरडिया प्रकाशजी संचेती,जसराजजी कोठारी,अरविंद चोरडिया,हस्तीमल चंडालिया,विनोद बाफना,देवेंद्र लोढा आदि गणमान्यों की उपस्तिथि रही।यह जानकारी मीडिया प्रभारी महावीर हिरण ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *