– लोकसभा चुनाव में भाजपा के साथ शिवसेना नहीं करेगी गठबंधन
नागपुर,(ईएमएस)। शिवसेना ने आगामी लोकसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने की बात कहते हुए एक बार फिर स्पष्ट शब्दों में कह दिया कि वह अपनी सहयोगी भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन नहीं करेगी। शिवसेना ने तो यहां तक कह दिया कि नागपुर में वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतारेगी और साथ ही नागपुर विभाग के चारों लोकसभा सीटों (वर्धा, चंद्रपूर, गडचिरोली और रामटेक) पर शिवसेना अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। यह बात विदर्भ के संपर्क प्रमुख गजानन कीर्तिकर ने कार्यकर्ता मेलावा के दौरान कही।
आपको बता दें कि कुछ महीने पूर्व शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने नागपुर में विदर्भ के शिवसेना पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी जिसमें उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ने की तैयारी करने की बात कही थी। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कह दिया था कि आगामी लोकसभा चुनाव में शिवसेना अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। वह बीजेपी के साथ किसी प्रकार का चुनावी गठबंधन नहीं करेगी। हालांकि बाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने दोनों दलों के बीच चुनावी गठबंधन होने का विश्वास व्यक्त किया था मगर अब एक बार फिर शिवसेना के वरिष्ठ नेता और विदर्भ के संपर्क प्रमुख गजानन कीर्तिकर ने यह साफ कर दिया है कि आगामी लोकसभा चुनाव में शिवसेना अपने दम पर चुनाव लड़कर अपनी ताकत दिखाएगी।
बहरहाल राजनीतिक जानकारों की माने तो शिवसेना के कड़े तेवर से जहां नितिन गडकरी को परेशानी होगी वहीं भाजपा को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ यह भी कहा जा रहा है कि शिवसेना अपनी सहयोगी भाजपा पर दबाव बनाने के तहत लगातार यह कर रही है कि वह कोई चुनावी गठबंधन नहीं करेगी मगर ऐन वक्त पर वह भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन कर लेगी। आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्रिमंडल तथा महाराष्ट्र सरकार में उचित स्थान नहीं मिलने से शिवसेना अपनी सहयोगी भाजपा से नाराज चल रही है। विगत 4 सालों के दौरान ऐसे कई मौके आए हैं जब शिवसेना ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ जमकर बयान बाजी की है। यहां तक कि सत्ता में रहते हुए भी केंद्र व राज्य सरकार की शिवसेना ने आलोचना की है। अब देखने वाली बात यह होगी कि लोकसभा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना अपनी वर्षों पुरानी सहयोगी भाजपा के साथ चुनावी गठबंधन करती है या नहीं ?
नागपुर में नितिन गडकरी के खिलाफ शिवसेना उतारेगी उम्मीदवारः गजानन कीर्तिकर
Leave a comment
Leave a comment