सिर्फ 3 महीने में Whatsapp पर यूजर्स ने बिता दिए इतने घंटे

वाशिंगटन, एजेंसी। दुनियाभर के लोगों में त्वरित मैसेजिंग एप व्हाट्सएप को लेकर दीवानगी बढ़ती जा रही है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप पर तीन महीने के दौरान दुनियाभर के लोगों ने 85 अरब घंटे बिताए हैं।  इसके हिसाब से पृथ्वी पर मौजूद हर शख्स तीन महीने में 11.425 घंटे व्हाट्सएप इस्तेमाल कर चुका है। दुनिया में इस वक्त यह एप 1.5 अरब लोग इस्तेमाल कर रहे हैं।
फोर्ब्स के लिए यह डाटा जुटाने वाली कंपनी ऐपटोपिया के प्रवक्ता एडम ब्लैकर के मुताबिक, इतने ही समय में फेसबुक पर दुनियाभर के लोगों ने 30 अरब घंटे बिताए। इस रिपोर्ट में चीन के थर्ड पार्टी एंड्रॉयड एप स्टोर्स, वीचैट और अन्य चीनी एप शामिल नहीं हैं, जबकि वीचैट दुनिया में दूसरा सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला एप है।
एक दिन में साढ़े तीन घंटे मोबाइल पर बिताते हैं अमेरिकी 
मोबाइल गेम्स की बात करें तो क्लैश ऑफ क्लैंस इस रिपोर्ट में शीर्ष पर है। तीन महीने के दौरान यूजर्स यह गेम 383 करोड़ घंटे खेल चुके हैं। इसके बाद टाकिंग टॉम, कैंडी क्रश सागा हैं।
शीर्ष-10 सोशल मीडिया एप
1. व्हाट्सएप
2. वीचैट
3. फेसबुक
4. मैसेंजर
5. पंडोरा
6. यू-ट्यूब
7. इंस्टाग्राम
8. ट्विटर
9. गूगल मैप्स
10. स्पॉटिफाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *