नई दिल्ली:शाम 5 बजे तक की वोटिंग के आंकड़े आ गए हैं और दूसरे चरण में भी अच्छा मतदान प्रतिशत देखा गया है. शाम 5 बजे तक देश में कुल 61.12 फीसदी मतदान रिकॉर्ड किया गया है. शाम 5 बजे तक पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 75.27 फीसदी वोटिंग हुई और मणिपुर में 74.69 फीसदी मतदान रहा. असम में 73.32 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. पुढ्ढूचेरी में 72.40 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 68.70 फीसदी वोटिंग पर्सेंटेंज रिकॉर्ड किया गया. तमिलनाडु में शाम 5 बजे तक 63 फीसदी और कर्नाटक में 61.80 फीसदी मतदान प्रतिशत रिकॉर्ड किया गया है. बिहार में 58.14 फीसदी और उत्तर प्रदेश में 58.12 फीसदी वोटिंग देखी गई है. ओडिशा में 57.41 फीसदी मतदान की खबरें हैं और महाराष्ट्र में 55.57 फीसदी वोटिंग की खबरें हैं. जम्मू और कश्मीर में 43.37 फीसदी वोटिंग हुई है.
बिहार में शाम 5 बजे तक 58.14 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई है और इस राज्य की 5 लोकसभा सीटें देखें जिन पर आज मतदान था तो किशनगंज में 58.72 फीसदी, कटिहार में 62.17, पूर्णिया में 62.82 फीसदी मतदान और भागलपुर में 50.70 फीसदी वोटिंग प्रतिशत की खबर आई है. इसके अलावा बांका में 56.75 फीसदी वोटिंग प्रतिशत की खबर है. उत्तर प्रदेश में शाम 5 बजे तक 58.61 फीसदी वोटिंग हुई हैं. हालांकि मतदान प्रतिशत में अभी कुछ और बदलाव देखा जा सकता है.
दूसरे दौर की वोटिंग खत्म, शाम 5 बजे तक देशभर में 61.12% वोटिंग

Leave a comment
Leave a comment