घाटकोपर। समण संस्कृति संकाय और अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा आयोजित जैन विद्या कार्यशाला परीक्षा आज 19/8/2018 रविवार को घाटकोपर सभा भवन में समणी जी मल्लिप्रज्ञाजी के सानिध्य में सम्पन हुई।समणीजी से परीक्षार्थियों को मंगल पाठ सुनाकर एग्जाम सत्र की मंगल सुरुवात की।इस कार्यशाला के लिए समणी भास्कर प्रज्ञाजी ने बहुत ही सरल तरीक़े से सभी परीक्षार्थी को तेयारि करवाई ,एग्जाम के लिए कल रात्रि तक लगभग 67 फॉर्म भराये गए। 45 परीक्षार्थियों ने एग्जाम दी। तेयुप घाटकोपर अध्यक्ष श्री लोकेश डांगी द्वारा एग्जाम पेपर का लिफ़ाफ़ा खोला गया ,तेयुप घाटकोपर ओर महिला मंडल के अनेक सदस्य इस एग्जाम सत्र में उपस्थित थे।इस प्रोग्राम में संयोजक श्रवण चोरडिया ओर सह-सयोजक जीवन धाकड़ का विशेष श्रम के साथ पूरी तेयुप टीम का योगदान रहा ये जानकारी मंत्री राकेश बड़ाला ने दी