सिनसिनाटी: पूर्व नंबर-1 सर्बिया के नोवाक जोकोविच सिनसिनाटी मास्टर्स खिताब के और करीब पहुंच गए हैं और उन्होंने टूर्नमेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। 5 बार के फाइनलिस्ट जोकोविच ने तीसरे राउंड में ग्रिगोर दिमित्रोव को 2-6, 6-3, 6-4 से शिकस्त दी। इसके बाद उन्होंने दिन के अपने अगले मुकाबले में भी कमाल का प्रदर्शन किया और कनाडा के मिलोस राओनिक को 7-5, 4-6, 6-3 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। विंबलडन चैंपियन जोकोविच का एक दिन पहले बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा था। इसके बाद शनिवार को जोकोविच ने दो मैच खेले और दोनों में ही शानदार जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। जोकोविच की अब मारिन सिलिच से भिड़ंत होगी।
फेडरर क्वॉर्टर फाइनल में
स्विस स्टार रोजर फेडरर ने बारिश से प्रभावित टूर्नमेंट में लियोनार्डो मेयर को 6-1 7-6 से शिकस्त देकर क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना हमवतन स्टैनिसलास वॉवरिंका से होगा। 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन फेडरर ने दो दिन की बाधा के बाद एक ही दिन दो मुकाबले खेले। वॉवरिंका ने बारिश के कारण देर से हुए तीसरे दौर के मैच में हंगरी के मार्टन फुकोसोविच को 6-4 6-3 से मात दी।
चौथे वरीय जुआन मार्टिन डेल पोत्रो ने ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 7-6 6-7 6-2 से हराया जबकि सातवें वरीय मारिन सिलिच ने रूस के युवा कारेन खाचानोव पर 7-6, 3-6, 6-4 से जीत दर्ज की। डेल पोत्रो का सामना अब बेल्जियम के 11वें वरीय डेविड गोफिन से होगा जिन्होंने विम्बलडन के फाइनल में पहुंचे और छठे वरीय केविन एंडरसन को 6-2, 6-4 से पराजित किया।
हालेप और एलिना अंतिम-8 में
महिलाओं के वर्ग में सिमोना हालेप और एलिना स्वितोलिना ने अंतिम-8 में प्रवेश किया। शीर्ष वरीय हालेप ने वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की 16वीं वरीय एशले बार्टी को 7-5 6-4 से हराया और अब वह यूक्रेन की लेसिना सुरेंको के सामने होंगी। यूक्रेन की पांचवीं वरीय स्वितोलिना ने 16 वर्षीय अमेरिकी अमांडा एनिसिमोवा को 6-4 6-4 से मात दी। स्वितोलिना अब क्वॉर्टर फाइनल में किकी बर्टन्स से भिड़ेंगी जिन्होंने एनेट कोंटावेट को 6-3, 2-6, 6-3 से पराजित किया।
सिनसिनाटी : जोकोविच और सिलिच में होगी सेमीफाइनल भिड़ंत
Leave a comment
Leave a comment