मुंबई (ईएमएस)। ‘बागी 2’ फिल्म के खास एक्शन सीन के लिए टाइगर श्रॉफ ने काफी कठिन ट्रेनिंग की थी। टाइगर को इस समय बॉलिवुड के सबसे फिट एक्शन हीरो में से एक माना जाता है। ‘बागी 2’ साल की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में उनके काम को समीक्षकों और दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ‘बागी 2’ में टाइगर ने बेहतरीन एक्शन सीन भी दिए थे। इस फिल्म के खास एक्शन सीन के लिए टाइगर ने काफी कठिन ट्रेनिंग भी की थी। अब टाइगर ने अपने एक ऐसे ही अभ्यास का वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। इस वीडियो में टाइगर को काफी कठिन ट्रेनिंग करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, मेरे साथी और मैं बागी 2 के क्लाइमैक्स की तैयारी के दौरान कोरियोग्राफी सीखते हुए। देखें, इस सेशन का वीडियो, बता दें कि इस समय टाइगर श्रॉफ अपनी अगली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म में उनके ऑपोजिट अनन्या पांडे और तारा सुतारिया दिखाई देगी। इस फिल्म को करण जौहर प्रड्यूस कर रहे हैं जबकि इसका डायरेक्शन पुनीत मल्होत्रा कर रहे हैं। ‘स्टूडेंट ऑफ द इयर 2’ अगले साल 10 मई को रिलीज होगी।