अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता 16 व 20 अगस्त को कांदिवली में

मुंबई। अणुव्रत न्यास नई दिल्ली द्वारा संचालित अणुव्रत नैतिक गीत गायन प्रतियोगिता पूरे भारत भर में हो रही है। अणुव्रत जीवन विज्ञान मुंबई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता का प्रथम चरण महाराष्ट्र स्तरीय मुम्बई के कांदिवली में 16 अगस्त और  द्वितीय चरण 20 अगस्त को कांदिवली तेरापंथ भवन में किया जाएगा । तुलसी महाप्रज्ञ फाउंडेशन के नेतृत्व में कांदिवली मालाड और डोंबिवली की परिषदों के मार्ग दर्शन में मुम्बई की अनेक स्कूलों से बच्चों के समावेश होने बात मुम्बई संयोजक प्रीतम हिरण ने कही । प्रतियोगिता में तपोमूर्ति कमलमुनि एवं मुनिवृन्द व साध्वी श्री सोमलता एवं साध्वी वृन्द के सानिध्य में होने जा रहा है । प्यारचंद मेहता, सुरेंद्र कोठारी, कमलेश बोहरा, जेवरचंद नॉलखा उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम को सफल बनाने में मुंबई संयोजक प्रीतम हिरण, सहसंयोजक जयचंद सांखला, मुम्बई गायन के संयोजक विनोद सिंघवी, राकेश कोठारी, महावीर बडाला, जसराज छाजेड़, मनोहर कच्छारा, कमलेश कोठारी, उषा जैन , ज्ञानचंद भंडारी, किरण परमार, अंजू बाफना, कमलेश बौहारा, देवेंद्र कावड़िया, हेमंत सिंघवी, प्रमिला सुर्या, अशोक हिरण आदि लगे हुए है। इस प्रतियोगिता के विजेता को गुरुदेव के सानिध्य में फाइनल में गाने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में निबंध, कहानी, चित्रकला आदि का आयोजन किया जाता है और विजेता को पारितोषिक से सम्मानित किया जाएगा। वसई, विरार, दहिसर, भायंदर, बोरीवली, सांताक्रुज, डोंबिवली, मालाड, कांदिवली, घाटकोपर एवं मुम्बई की सभी परिषदों का इस कार्य मे श्रम लगा हुआ है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *