ठाणे। यहां के तेरापंथ भवन में शनिवार 12/8/2018 को ‘यस वी कैन’ के तीसरे सप्ताह में SKILL – कौशल कार्यशाला का आयोजन आगम मनीषी प्रो मुनि श्री महेंद्र कुमारजी के सहवर्ती संत मुनि श्री डॉ अभिजीत कुमार जी एवं श्री जागृत कुमार जी के सानिध्य में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत मुनिश्री सिद्धकुमार जी के द्वारा अर्हत वंदना से हुई। कार्यक्रम के अगले चरण में राजेश जी ने स्मरण क्षमता को बढ़ाने के लिए अद्भुत कला WORD PEGGING की ट्रेनिंग दी। श्री जागृत कुमार जी ने प्रेरक कहानियों के माधयम से स्किल पर प्रेरणा पाथेय दिया PROBLEM शब्द के हर एक अक्षर का मतलब समझाते हुए यही बताया कि “PROBLEM is key to develop SKILL”। ऐरोली कन्यामण्डल द्वारा अलग अलग प्रकार की ” स्किल्स ” पर बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति दी गई। डॉ मुनि अभिजीत कुमार जी ने प्रेरक कहानी द्वारा O D फॉर्मूला (O- OBSERVATION, D-DESERVE) मुनिश्री जी ने बताया कि वाणी पावर फूल होनी चाहिये। हम अपनी हिम्मत और मेहनत से अपनी कमियों को ड्रिल कर मजबूत स्किल को प्राप्त कर सकते है। मुनिश्री जी ने “नवकार योगा” का वर्णन करते हुए शुरू के दो पद की विधि बताई और बाकी पद का वर्णन अगले कार्यक्रम में बताएंगे। इसके साथ ही अगले शनिवार के विषय की उदघोष्णा हुई जिसका नाम है “THRILL”। मंगलपाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. कार्यक्रम का संचालन निशा धोका और अविनाश राठौड़ ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में यशा भंसाली, अमित कनौजिया, वर्निका चोरड़िया, अंजलि ईतोड़िया, दर्श जैन एवं दिव्या भंडारी एवं जानवी धोका का पूरा सहयोग रहा।
कार्यक्रम में ठाणे भांडुप ऐरोली मुलुंड से सभी क्षेत्र की अच्छी उपथिति रही|
ठाणे में युवाओं के लिए ‘यस वी कैन!’ कार्यक्रम का विशेष आयोजन किया गया
Leave a comment
Leave a comment