नई दिल्ली (ईएमएस)। केरल में अबतक बारिश से मौत का आंकड़ा 73 तक पहुंच गया है। इस भीषण बाढ़ के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम ने कहा, मैं केरल में आई बाढ़ से वह परेशान हैं, जॉन की केरल से बचपन की कई यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने गुरुवार सुबह लोगों से अपील की कि वह मुख्यमंत्री कोष में दान करें ताकि बाढ़ग्रस्त लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा,केरल में जो कुछ हो रहा है, उससे व्यथित हूं। मेरे बचपन की कई यादें केरल से जुड़ी हुई हैं। कृपया आगे आएं और मुख्यमंत्री कोष में दान करें। केरल में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से गुरुवार को 12 मौतें हुईं। पूरे केरल में बुधवार शाम से रेड अलर्ट जारी है।
बता दें जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सत्यमेव जयते के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज हुई है। जॉन अब्राहम और मनोज वाजपेयी स्टारर फिल्म सत्यमेव जयते ने पहले दिन में 20 करोड़ 52 लाख रुपये का बिजनेस किया है। सत्यमेव जयते का बिजनेस भले ही गोल्ड से कम है लेकिन रिकॉर्ड बनाने के मामले में ये फिल्म भी पीछे नहीं है। गोल्ड पहली ‘ए’ सर्टिफिकेट वाली फिल्म बन गई है जिसने अबतक सबसे ज्यादा कमाई की है।इसके अलावा फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में यह जॉन अब्राहम की अबतक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है।
केरल की बाढ़ से परेशान हुए जॉन अब्राहम, फैंस से की मदद की अपील
Leave a comment
Leave a comment