महाराजगंज। ऐसा कौन होगा जिसे देश के राष्ट्रगान से प्यार नहीं होगा। हमें बचपन से इसके नियमों के बारे में यही सिखाया गया है कि हमारा ‘राष्ट्रगान’ जन-गण-मन है और इसका अपमान करना कानूनन अपराध है। मगर यह बात महाराजगंज स्थित एक मदरसे के मौलवी भूल गए। 15 अगस्त को मदरसे में राष्ट्रध्वज फहराने के बाद उन्होंने ना खुद राष्ट्रगान गाया और ना ही बच्चों को गाने दिया। इस वाकये का विडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
महाराजगंज के कोल्हुई क्षेत्र के बड़गो स्थित एक मदरसा स्कूल में यह पूरी घटना हुई है। वायरल विडियो में देखा जा सकता है कि मदरसे के एक मौलवी ने झंडा फहराया। तभी वहां खड़े एक शख्स ने कहा कि सब सावधान खड़े हो जाएं, अब राष्ट्रगान होगा। इस पर एक मौलवी ने आपत्ति जताई और कहा कि हमारे यहां राष्ट्रगान नहीं गाया जाता है, ‘सारे जहां से अच्छा’ गाएंगे सभी लोग। इस पूरी घटना का विडियो खूब वायरल हुआ है, देखिए-
@myogiadityanath @ChiefSecyUP @UPGovt @Anupchandra_IAS @Uppolice @adgzonegkr @diggorakhpur @maharajganjpol
महोदय जी मामले को संज्ञान में लेकर उचित एवं कड़ी कार्यवाही करें.@yadava55 @rsi_kr @suryakantvsnl @VnsAnuT @brajeshlive @pankajjha_ @RajanShukla_ @1Hemanttiwari @awasthis pic.twitter.com/TncSN6Bi1l
— जनता की आवाज़..(विजय तिवारी)?? (@vijaytiwariguj) August 15, 2018
महाराजगंज पुलिस के एएसपी आशुतोष शुक्ला ने बुधवार रात जारी एक बयान में कहा था, ‘प्रकरण हमारे संज्ञान में आया है। डीएम ने अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी और बीएसए को जांच दी है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि राष्ट्रगान बाद में हुआ था, लेकिन अगर कोई दोषी पाया जाता है तो न्यायसंगत कार्रवाई होगी।’