पर्वत पटिया। श्री प्रदीप जी गंग के सुपुत्र पारस गंग व श्रीमान जीतेन्द्र जी गौलछा के सुपुत्र श्रैंयाश गौलछा का नुतन प्रतिष्ठान शुभारंभ GRIPHHY की द्धितीय शाखा का दिनांक 31 मार्च 2024 को प्रात: 7.30बजे उपरांत जैन संस्कार विधि से आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में जैन संस्कारक पवन बुच्चा व सहयोगी के रूप में अशोक कोचर ने विधि विधान पूर्वक मांगलिक मंत्रोचार सहित जैन संस्कार विधि से नुतन प्रतिष्ठान शुभारम्भ का कार्यक्रम करवाया गया। संस्कारक के द्वारा प्रभु पार्श्वनाथ गीत का संगान भी समवेत स्वरों में किया।
जैन संस्कारक व तेयुप मंत्री पवन बुच्चा द्वारा गंग व गौलछा परिवार को शुभकामनाएं प्रेषित की। तेयुप की और से मुदित बाफना ने शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम मे तेयुप के साथियों की उपस्थिति रही। GRIPHHY की मुख्य शाखा का शुभारंभ पहले भी जैन संस्कार विधी से हुआ है।
इस अवसर पर पारिवारिक जनों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। व संस्कारक द्धारा प्रेरणा दि की आपके परिवार में कोई भी मांगलिक कार्यक्रम हो वह जैन संस्कार विधी से संम्पादित करवाये|परिवारिक जनो द्धारा अध्यात्मिक त्याग प्रत्याख्यान संस्कारको को भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
GRIPHHY परिवार द्धारा तेयुप मंजुषा में राशि भेंट स्वरूप प्रदान की गी| GRIPHHY की और से पारस गंग ने कार्यक्रम में पधारे हुए सभी का आभार ज्ञापित किया।
सभी ने तेयुप पर्वत पाटीया द्वारा आयोजित हुए जैन संस्कार विधि के कार्यक्रम की सराहना की।
पर्वत पटिया: जैन संस्कार विधी के बढते चरण
Leave a comment
Leave a comment