लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों के लिए अधिसूचना बुधवार को जारी हो गई, जिसके बाद इन सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। पहले चरण में सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत में मतदान होगा। इस चरण की आठ लोकसभा सीटों में से सात सामान्य श्रेणी की हैं और एक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है।
पहले चरण के चुनाव में नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की जांच 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च निर्धारित है। मुख्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार पहले चरण में 1.43 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिनमें 76 लाख 23 हजार पुरुष और 67 लाख 14 लाख महिलाओं के अलावा 824 ट्रांसजेंडर शामिल हैं। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा और यूपी की सभी सीटों पर वोटों की गिनती चार जून को होगी। चुनाव प्रक्रिया छह जून से पहले पूरी कर ली जाएगी।
इस बीच चुनाव आयोग ने भी कमर कस ली है तथा आचार संहिता के कड़ाई पालन करवाने के लिए प्रतिबद्धता जताई है। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बुधवार को बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण, भयमुक्त, प्रलोभनमुक्त, समावेशी व सुरक्षित मतदान कराने के लिए पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी। प्रदेश में सुनिश्चित कराने के लिए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने में अब तक सार्वजनिक एवं निजी स्थानों से कुल 20 लाख 86 हजार 614 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसमें सार्वजनिक स्थानों से 12 लाख 40 हजार 658 तथा निजी स्थानों से आठ लाख 45 हजार 956 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी। इसी प्रकार वाहनों के दुरूपयोग पर 98 कार्यवाही, लाउडस्पीकर के दुरूपयोग पर 285 कार्यवाही की गयी। गैर कानूनी सभा, भाषण एवं अन्य मामलों में चार एफआईआर दर्ज की गयी।
यूपी में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, चुनाव आयोग ने भी कसी कमर
Leave a comment
Leave a comment