विजयनगर। आजादी के 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15.8.23 को सुबह 7.30 बजे श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा एवं तेरापंथ युवक परिषद विजयनगर द्वारा संयुक्त रूप से झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुनि श्री दीप कुमार जी एवं मुनि श्री काव्य कुमार जी के मंगल पाठ के पश्चात मुख्य अतिथि के रूप मे आभातेयुप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रमेश डागा एवं सभा अध्यक्ष प्रकाश जी गांधी ने झंडारोहण किया।
इस अवसर पर मुनि श्री दीप कुमार जी ने स्वतंत्रता को सही अर्थों में उपयोग करने एवं कर्म बंधनों से आजाद रहने की प्रेरणा दी। अभातेयुप उपाध्यक्ष रमेश जी डागा ने 77 वे स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की। सभा अध्यक्ष प्रकाश जी गांधी ने स्वंतत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सबका स्वागत किया।
इस अवसर पर आभातेयुप महामंत्री श्री पवन मांडोत, कोषाध्यक्ष श्री भरत मरलेचा, तेयुप अध्यक्ष राकेश पोखरणा,महिला मंडल अध्यक्षा मंजू जी गादिया, श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, तेयुप, महिला मंडल तीनों संस्थाओ के पदाधिकारी गण, सरगम की राष्ट्रीय टीम, अभातेयुप परिवार, सरगम सेमीफाइनल के प्रतिभागी, किशोर मंडल, कन्या मंडल व देशभक्ति से सरोबार संपूर्ण विजयनगर के श्रावक समाज ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। झंडारोहण के पश्चात सभी को मिठाई वितरित कि गई।
तेरापंथ सभा भवन विजयनगर मे मनाया गया 77 वा स्वतंत्रता दिवस।
Leave a comment
Leave a comment