कर्नाटक के सीएम को लेकर सस्पेंसः पर्यवेक्षकों ने आलाकमान को सौपी रिपोर्ट

नयी दिल्ली। कांग्रेस पर्यवेक्षकों ने कर्नाटक में नये मुख्यमंत्री के चयन को लेकर नवनिर्वाचित विधायकों की राय संबंधी अपनी रिपोर्ट पार्टी नेतृत्व को सौंप दी। कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार तथा पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की दावेदारी के मद्देनजर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के नेतृत्व में तीन सदस्य केंद्रीय पर्यवेक्षक भेजे थे। पर्यवेक्षकों ने पार्टी के सभी नवनिर्वाचित विधायकों से अत्यंत गोपनीय तरीके से बात कर मुख्यमंत्री पद के लिए उनकी राय ली और उनसे हुई बातचीत के आधार पर रिपोर्ट तैयार कर केंद्रीय नेतृत्व को रिपोर्ट दे दी है।
सूत्रों के अनुसार तीनों नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे , पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी को रिपोर्ट सौंप दी है। समझा जाता है कि श्री खडगे इस रिपोर्ट को लेकर श्रीमती गांधी और राहुल गांधी से विचार-विमर्श करेंगे। कर्नाटक की एक वरिष्ठ नेता का कहना है की रिपोर्ट पर कल शाम तक निर्णय लिया जा सकता है।
इस बीच श्री सिद्धरमैया पार्टी नेतृत्व के बुलावे पर आज दोपहर बाद दिल्ली पहुंचे और कांग्रेस के विभिन्न नेताओं से बातचीत कर रहे हैं। इस बीच खबर यह भी है कि कांग्रेस के कुछ बड़े नेता उनसे मिलने उनके होटल भी पहुंचे। श्री शिवकुमार को भी नेतृत्व ने आज दिल्ली बुलाया था लेकिन उन्होंने खराब स्वास्थ्य का हवाला देते हुए दिल्ली आने से इंकार कर दिया।
हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह मंगलवार को दिल्ली आने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि कर्नाटक कांग्रेस एकजुट हैं और सभी मिलकर काम करेंगे। केंद्रीय नेतृत्व जो भी निर्णय लेगा उन्हें मंजूर होगा। कड़क लहजे में उन्होंने यह भी कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस उनकी वजह से ही जीती है। अटकलें लगाई जा रही है कि कांग्रेस कर्नाटक मुख्यमंत्री के चयन को लेकर कल शाम तक फैसला ले सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि पार्टी नेतृत्व श्री सिद्धरमैया और डीके शिवकुमार में तालमेल बिठाने की कोशिश करते हुए ढाई ढाई साल के कार्यकाल के फार्मूले पर भी विचार कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *