राजाजीनगर। तेरापंथ युवक परिषद के त्री-आयामी सूत्र सेवा-संस्कार-संगठन के क्षेत्र में तेयुप राजाजीनगर सतत गतिमान हे इसी के तहत आज मानव सेवा के अंतर्गत रक्तदान महादान को महत्व प्रदान करते हुए तेयुप युवा साथी श्री अरविंदजी दुगड़ एवं श्री अभिषेक पीपाड़ा द्वारा 2 यूनिट रक्त “O+ve” शेषाद्रिपुरम स्तिथ Apollo Hospital में जैन परिवार की महिला को गुटने के आपरेशन के तहत रक्तदान किया गया।
परिषद परिवार द्वारा दोनों युवा साथियों के प्रति हार्दिक कृतज्ञता व्यक्त करते हुए उत्तम स्वास्थ्य की मंगलकामना करता है।
2023-05-02