भदोही में प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष ने किया टापर छात्रों को सम्मानित

  • छविराजी माताशंकर इंटर कालेज में सम्मान समारोह

भदोही। छविराजी माताशंकर इंटर कालेज पूरेनगरी में आयोजित सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड की परीक्षा में जिला टाप समेत मेधावी छात्र-छात्राओं को मेडल और मूवमेंट्स देकर सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान संघ ज्ञानपुर ब्लाक अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह राजन ने छात्र छात्राओं को सम्मानित करते हुए कहा कि इन मेधावी छात्र-छात्राओं ने परिवार गांव के साथ ही कालेज का नाम रोशन किया है।
छविराजी माताशंकर इंटर कालेज पूरेनगरी में आयोजित सम्मान समारोह में यूपी बोर्ड की इंटर की परीक्षा में बालकों में जिला टाप ओम पांडेय को सम्मानित किया गया। इसी तरह बालिकाओं में दूसरा स्थान हासिल करने वाली अंजली यादव को भी सम्मानित किया गया। इसके अलावा मेधावी छात्र-छात्राओं में आंचल तिवारी, शिवानी गुप्ता, वंदना, रीमा, दिव्यांश तिवारी, दृष्टी शुक्ला कविता, शिवम और सुंदरी को भी मेडल और मूवमेटों देकर सम्मानित किया गया। ज्ञानपुर ब्लाक प्रधान संघ अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप सिंह राजन चीफ गेस्ट समेत कालेज के प्रधानाचार्य अंकित तिवारी, अजय पांडेय, अरूण यादव, शिक्षक कातीराम, राकेश, कुंदन, योगेश और अंकित शुक्ला मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *