OTT चैनल “सिने प्राइम” पर दर्ज हुआ 45 लाख के फ्रॉड का केस

  • सालभर से चल रही वेब सीरीज, लेकिन नहीं मिला पैसा,चेक हुए बाउंसः प्रोड्यूसर

मुंबई। मुंबई ओटीटी चैनल पर एक प्रोड्यूसर ने वेबसिरीज के पैसे न देने से संबंधित मामला ओशीवरा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया है। प्रोड्यूसर का कहना है कि उनकी वेबसिरीज एक साल से चैनल पर चल रही है और हिट भी है, जिससे चैनल पैसा भी कमा रहा है लेकिन उनका पैसा देने में आनाकानी कर रहा है। प्रोड्यूसर का आरोप है कि वह जो चेक दिए थे वे बाउंस हो गए। मामला लगभग 45 लाख का है।
जानकारी के अनुसार, प्रोडक्शन हाउस ब्लू ओशियन फिल्म्स के ऑनर व प्रोड्यूसर राम सिंह के अनुसार, उन्होंने 2 वेब सीरीज ओटीटी चैनल सिने प्राइम के लिए बनाई थी। एक वेब सीरीज मार्च 2022 और दूसरी अप्रैल 2022 में बनाई थी। मेरी दोनों वेब सिरिज ओटीटी चैनल ‘सिने प्राइम’ पर चल रही हैं जो हिट भी हैं। ओटीटी चैनल ‘सिने प्राइम’ ने उन दोनों वेब सीरीज से काफी पैसा कमाया है, मगर अभी तक मुझे पैसा नहीं मिला है। मैं पिछले एक साल से उनकी ऑफिस के चक्कर लगा रहा हूं। मैं हर महीने जाता हूँ वे अगले माह की तारीख दे देते हैं। उन्होंने जो पोस्ट डेटेड चेक दिए थे जो बाउंस हो गए हैं और मुझे एक भी पैसा नहीं मिला। चेक बाउंस होने के रामसिंह ने ओशिवरा पुलिस स्टेशन में एनसी भी करवाई है। सीरीज की शूटिंग के समय उन्होंने अग्रीमेंट भबी बनाया था। बावजूद चैनल “सिने प्राइम” ने यह फ्रॉड किया है।
राम सिंह ने कहा कि “मैं काफी परेशान हूँ मुझपर भी प्रेशर है इन्वेस्टर से मैंने पैसे लिए हैं। मुझे वापस करना है। लेकिन चैनल के इस रवैये से मेरी परेशानी और भी बढ़ गई है।
इन्वेस्टर के रूप में राम सिंह से जुड़ी एक महिला ने बताया कि ‘सिने प्राइम’ के मनीष शर्मा पिछले 4 महीनों से हमें दौड़ा रहे हैं। मुझ पर भी किसी का प्रेशर है। अब तो मुझे एफआईआर दर्ज करवाने के अलावा कोई रास्ता नजर नही आ रहा है। यह 2-3 लाख का मामला नही है बल्कि 45 लाख का मामला है। कई और लोगों के साथ भी ‘सिने प्राइम’ ऐसा किया है। हमारे अकाउंट से या ब्लू ओशियन फिल्म्स के अकाउंट से किसी आर्टिस्ट को कोई पेमेंट नही गया है बल्कि सिर्फ ‘सिने प्राइम’ को पेमेंट गया है। सिने प्राइम ही आर्टिस्ट्स को साइन करता है, प्रोडक्शन वाला भी इनका ही होता है। हमारे पैसों से दो वेब सीरीज ‘बाबा रैंचो’ और ‘रजनी’ बनी है, दोनों से ‘सिने प्राइम’ को काफी फायदा हुआ है, ऐसा उन्होंने खुद कहा है। लेकिन उनका पेमेंट अभी तक नहीं आया है।
फिलहाल मामला पुलिस स्टेशन में दर्ज हो गया है, पुलिस जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *