विजयनगर । तेरापंथ युवक परिषद विषय नगर द्वारा संचालित अचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर कामाक्षीपल्या मे नूतन मशीनों का विस्तारीकरण करते हुए इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम मशीन और आर वि जी मशीन का उद्घाटन जैन संस्कार विधि से किया गया। संस्कारक विकास बाँठिया एवं कमलेश चोपडा ने निर्दिष्ट मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम संपन्न करवाया।
प्रायोजक श्री बालचंद जी, श्री नानालाल जी, श्री गणपत लाल जी, श्री भेरूलाल जी, श्री महावीर कुमार जी, राहुल कुमार जी पोखरणा नाथड़ियास बेंगलुरु,श्री धर्मचंद जी, श्री कमलेश कुमार जी, श्री विकास कुमार जी, श्री गौतम कुमार जी मांडोत दोलपुरा बेंगलुरु, श्रीमती कंचन देवी, रोशन लाल जी, पारसमल जी,अशोक कुमार जी मारू आमदला बेंगलुरु का मोमेंटो देकर जैन पट्ट द्वारा सम्मान किया गया।
आभातेयुप महामंत्री श्री पवन मांडोत, अभूतपूर्व अध्यक्ष श्री विमल कटारिया, प्रबुद्ध विचारक श्री दिनेश पोखरणा, अभातेयुप से श्री दिनेश मरोठी, श्री सतीश पोरवाड़, श्री विशाल पितलिया, श्री गौतम खाब्या, श्री अमित दक, श्री महावीर टेबा, तेरापंथ सभा विजयनगर अध्यक्ष श्री प्रकाश गाँधी, तेयुप विजयनगर अध्यक्ष श्री श्रेयांस गोलछा, पूर्व अध्यक्ष श्री महेंद्र टेबा, श्री अभिषेक कावड़िया, सहमंत्री कमलेश चोपडा, कोषाध्यक्ष आलोक गंग, सदस्य जिग्नेश मेहता, राकेश मारु, किशोर मण्डल संयोजक नमन चावत आदि की गरिमामय उपस्थिति रही।
आभार ज्ञापन मंत्री राकेश पोखरणा ने किया। दिनेश जी मरोठी ने मंगल पाठ द्वारा कार्यक्रम का समापन किया गया।
सुरेन्द्र मुनोत : संवाददाता सुरभि सलोनी
2023-02-04