तेयुप उधना एवं टीकेएम उधना द्वारा HAPPY STREET का आयोजन

उधना। तेरापंथ युवक परिषद उधना एवं तेरापंथ किशोर मंडल उधना द्वारा Bagpacking एवं FIT युवा HIT युवा के अंतर्गत HAPPY STREET का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में तेरापंथ भवन उधना के बाहर की पूरी स्ट्रीट ब्लॉक करके वहाँ अलग अलग प्रकार के गेम्स जैसे की Tug Of War, Sack Race आदि का आयोजन किया गया साथ ही साथ Zumba, Music, Gym Corner,Kids Entertainment भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुभ शुरुआत नमस्कार महामंत्र से एवं उधना पी आई एच एस आचार्य द्वारा फीता काटकर की गई। पधारे हुए सभी महानुभावों का तेरापंथ युवक परिषद उधना अध्यक्ष सुनील चंडालिया ने स्वागत अभिनंदन किया।
इस कार्यक्रम में अभातेयुप उपाध्यक्ष जयेशजी मेहता, अभातेयुप सदस्य कुलदीप कोठारी,मनीष दक,अरुण चण्डालिया,अमित सेठीया, रौनक सरणोत, उधना सभा,युवक परिषद,महिला मंडल, किशोर मंडल, कन्या मंडल, ज्ञानशाला परिवार, आसपास क्षेत्र के सभी सभा संस्थाएं एवं संपूर्ण उधना जैन समाज की अच्छी उपस्थिति रही। स्थानीय पुलिस विभाग का अच्छा सहयोग मिला। अंत में आभार कार्यक्रम संयोजक मनीष बाफना ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *