विद्या विहार शिक्षा फाउंडेशन का वार्षिक समारोह संपन्न

मुंबई। पांच से 12 वर्ष तक के बच्चों में नैतिक जागरण कर रहे विद्या विहार शिक्षा फाउंडेशन का पहला वार्षिक समारोह 26 जनवरी को जुहू विद्यानिधि शिक्षण संकुल में सोल्लास संपन्न हुआ। इंद्रधनुष-2023 नामक इस बहुआयामी कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता सुरेश ओबेराय और संस्था की संस्थापिकाओं डॉ. निर्मला पेरीवाल डॉ. साधना मोढ व श्रीमती मंजू केडिया ने देवी सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मुख्य अतिथि का स्वागत कुमारी आर्या केडिया ने पुष्पगुच्छ देकर किया। डॉ, निर्मला पेरीवाल व मंजू केडिया ने संस्था के गठन, उद्देश्यों और पिछले एक साल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर सुरेश ओबेराय व संस्था के प्रेरणास्रोत स्वामी विज्ञानानंद ने अपने विचार रखे। मंच पर सलाहकार विजय केडिया तथा डॉ. सतीश मोढ भी उपस्थित थे। इस अवसर पर फाउंडेशन द्वारा संचालित सभी 6 हेरिटेज केंद्रों की संचालिकाओं व शिक्षिकाओं को मुख्य अतिथि के हाथों प्रशस्तिपत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद सभी केंद्रों के बच्चों ने पिछले एक साल में अर्जित नैतिक व सांस्कृतिक ज्ञान का श्लोक पठन, गीत, संगीत व नृत्य माध्यम से शानदार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर सत्यनारायण काबरा, गोपाल कंदोई, मुकुटबिहारी सेकसरिया, विधायक अमित साटम आदि भी उपस्थित थे।
विद्या विहार शिक्षा फाउंडेशन को पश्चिमीकरण और अत्यधिक मीडिया जोखिम के समय में जड़ों से जुड़ने के लिए समाज की आवश्यकता के जवाब में बनाया गया था। तीन उद्यमी, शिक्षित महिलाओं, डॉ. निर्मला पेरिवाल, श्रीमती मंजू केडिया और डॉ. साधना मोढ ने इस संगठन की स्थापना स्वर्णिम भारत की महिमा – मूल्यों, संस्कृति, हिंदू धर्म, राष्ट्रीय गौरव और देशभक्ति को पुनः स्थापित करने की दृष्टि से की थी। विरासत केंद्रों की कक्षाओं के माध्यम से इसे बच्चों (5-12 वर्ष के बच्चों) तक पहुँचाना मुख्य लक्ष्य था। ताकि देश के बच्चे, विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों से, भविष्य और हमारे गौरवशाली अतीत के बीच लापता कड़ी को पा सकें। संस्थापकों और दो शिक्षाविदों – सुश्री नीलम समदानी और डॉ. प्रियंका रजनी की एक कोर टीम ने सप्ताहांत के लिए एक पाठ्यक्रम तैयार किया जिसमें मौज-मस्ती, विभिन्न गतिविधियों से जुड़ाव और खेलों के माध्यम से बच्चे सीखने की प्रक्रिया में शामिल होकर ख़ुशी महसूस करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *