एडिलेड:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड ओवल के ऐतिहासिक मैदान पर 6 दिसंबर से शुरू होगा। आॅस्ट्रेलिया दौरे पर जब भी कोई एशियाई टीम जाती है तो वहां की पिचों को लेकर उसके दिमाग में बहुत सारे सवाल आते हैं। भारतीय टीम मैनेजमेंट के दिमाग में भी यही सवाल घूम रहा होगा कि पहले टेस्ट मैच के लिए आॅस्ट्रेलियाई उन्हें कैसी पिच देने जा रहे हैं। इस सवाल का जवाब मैच से 4 दिन पहले खुद एडिलेड ओवल मैदान के क्यूरेटर डैमियन हॉग ने दे दिया है। उन्होंने कहा है कि पिच पर थोड़ी घास रहने दी गई है। एडिलेड ओवल में खेले गए पिछले तीन टेस्ट मैच दिन-रात्रि के थे। जिसमें पहला टेस्ट तीन दिन तक चला था, दूसरा चार दिन तक और तीसरा टेस्ट पांचवें दिन के पहले सत्र तक चला था। हॉग ने कहा कि दिन-रात्रि के टेस्ट में गुलाबी गेंद की चमक बरकरार रखने के लिए घास की अतिरिक्त परत को छोड़ा गया है।
एडिलेड ओवल की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद
क्यूरेटर ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि गुरूवार से लाल गेंद से शुरू हो रहे टेस्ट मैच के लिए पिच में कोई बदलाव करना चाहिए। हॉग ने द वीकेंड ऑस्ट्रेलियन से कहा, ‘हम कुछ अलग नहीं कर रहे। हमारी तैयारी उसी तरह (गुलाबी गेंद) की है। सिर्फ यह बदलाव होने वाला है कि हम कवर को जल्दी हटा देंगे और खेल जल्दी शुरू होगा।’ उन्होंने कहा, ‘शील्ड स्तर के क्रिकेट मैच में भी हम लाल गेंद और गुलाबी गेंद से क्रिकेट के लिए एक ही तरह से पिच तैयारी करते हैं। यह जरूरी है कि पिच पर थोड़ी घास छोड़ी जाए ताकि गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला हो सके।’ गौरतलब है कि एडिलेड और मेलबर्न की पिचें पर्थ और सिडनी की तुलना में थोड़ी बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती हैं। ऐसे में अगर एलिलेड की पिच पर घास रहती है तो बल्लेबाजों के लिए मुश्किल हो सकती है।
एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड के बारे में सबकुछ जानें
एडिलेड ओवल क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक है। इस स्टेडियम को 1873 में पहली बार खोला गया और साल 1884-85 में यहां पहला टेस्ट मैच खेला गया। इस स्टेडियम में 53,583 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। एडिलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड की स्क्वायर बाउंड्री 126.20 मीटर और 190.20 मीटर की हैं। स्ट्रेट बाउंड्री एडिलेड ओवल में टेस्ट मैच की पहली पारी का औसत स्कोर 386, दूसरी पारी का औसत स्कोर 359, तीसरी पारी का औसत स्कोर 281 और चौथी पारी का औसत स्कोर 213 है। इस मैदान पर टेस्ट मैच में सर्वोच्च स्कोर 674/10 (151.3 ओवर्स) है, जो आॅस्ट्रेलिया ने भारत के विरुद्ध बनाया था।
आॅस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड
न्यूनतम स्कोर की बात करें तो यह रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। वेस्ट इंडीज ने आॅस्ट्रेलियाई टीम को इस मैदान पर 82/10 (25.7 ओवर्स) के स्कोर पर ढेर कर दिया था। इस मैदान पर सर्वोच्च लक्ष्य हासिल करने का रिकॉर्ड आॅस्ट्रेलिया के नाम दर्ज है। उसने इंग्लैंड के विरुद्ध 315/6 (134 ओवर्स) का टारगेट सफलता पूर्वक चेज कर लिया था। इस मैदान पर सबसे कम लक्ष्य के बचाव का रिकॉर्ड भी कंगारू टीम के नाम ही दर्ज है। आॅस्ट्रेलिया ने 184/10 (79 ओवर्स) का टारगेट विंडीज के सामने रखा और कैरेबियाई टीम इसे हासिल नहीं कर सकी।
पिच पर थोड़ी घास रहने दी गई है:एडिलेड ओवल क्यूरेट
Leave a comment
Leave a comment