गोविंदा की आने वाली फिल्म ‘रंगीला राजा’ का नया पोस्टर जारी किया गया। फिल्म में गोविंदा डबल रोल में हैं जबकि उनके अलावा इस फिल्म में मिशिका चौरसिया, शक्ति कपूर, अनुपमा अग्निहोत्री तथा दिगंगना सूर्यवंशी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म के निर्माता मशहूर फिल्मकार पहलाज निहलानी हैं जबकि सह निर्माता नीता निहलानी हैं। फिल्म का निर्देशन सिकंदर ने किया है। सेंसर के पचड़े में फंसी इस फिल्म के जल्द रिलीज होने की उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सेंसर बोर्ड द्वारा अनावाश्यक कट का हवाला देते हुए पहलाज निहलानी कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था लेकिन कोर्ट ने इनकी याचिका खारिज कर दी थी। इस बारे में पहलाज निहलानी, गोविंदा एवं शक्ति कपूर ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कुछ लोगों पर उनके खिलाफ षडय़ंत्र रचने का भी आरोप लगाया था।