बिल्कुल! अनुमान लगाइए बॉस बनकर सबकुछ अनुशासित भी रखना है और सभी को हंसाते भी रहना है। मुश्किल तो है! लेकिन जो इन दोनों कामों को एक साथ ले, उसे मानना तो पड़ेगा ही। हालांकि कई लोग असली जिंदगी में भी यह कर लेते हैं, लेकिन परदे पर इसे निभाना थोड़ा और भी मुश्किल है। इस मुश्किल किरदार को इंटरटेनमेंट चैनल मूबू टीवी के धारावाहिक ‘अजब सास की गजब बहू’ में निभा रही हैं दामिनी दवे। दामिनी ‘अजब सास की गजब बहू’ में अनन्या नामक कंपनी की बॉस की भूमिका निभा रही हैं, जो एक कॉमेडी सीरियल है। इन्हें अपने ही दफ्तर के एक कर्मचारी से प्यार हो जाता है और उससे शादी कर लेती है। अब दफ्तर और घर दोनों उसके साथ होने वाले धमाके दर्शकों को खूब गुदगुदा रहे हैं। यह धारावाहिक मुबू टीवी पर सोमवार से शुक्रवार रात 8.30 से 9.00 बजे तक प्रसारित हो रहा है।
पिछले दिनों ‘अजब सास की गजब बहू’ के सेट पर जाना हुआ, जहां टीवी के अन्य कलाकारों के अलावा दामिनी दवे से भी मुलाकात हुई। इस दौरान दामिनी ने अपने सीरियल और जीवन से जुड़े कई पहलुओं पर हमसे चर्चा की। मुंबई में पली-बढ़ी व पढ़ी-लिखी दामिनी ग्रेज्युएशन के बाद मुंबई में ही रहकर मॉडलिंग कर रही थीं। साथ ही एक्टिंग में काम की तलाश कर भी। इस बीच इन्हें धारावाहिक ‘अजब सास की गजब बहू’ में अनन्या के किरदार का ऑफर मिल गया। जिसे वह अब छोटे परदे पर बखूबी निभा रही हैं। दामिनी का यह पहला कॉमेडी सीरियल है, इससे पहले दामिनी ‘चक्रधारी अजय’ में भी अभिनय कर चुकी हैं। दामिनी मूबू टीवी को एकदम अलग चैनल मानती हैं और वे कहती हैं कि यह चैनल नये के हिसाब से एकदम अलग चैनल है, आने वाले दिनों में मूबू टीवी का जलवा होगा।
अपने मॉडलिंग कैरियर के बारे में बात करते हुए दामिनी कहती हैं कि मुझे अपने जीवन में अधिक स्ट्रगल नहीं करना पड़ा, जो भी सपना देखा पूरा होता गया। मेरे पापा हैंडीकैप हैं, इसके बावजूद वे मुझे हार्डवर्क के लिए प्रेरित करते रहते हैं, मैंने कठिन परिश्रम करना उन्हीं से सीखा है।
फिल्मों में काम करने का सपना देख रहीं दामिनी के फैवरेट सलमान खान हैं। दामिनी सलमान के साथ एक बार बड़े परदे पर दिखना चाहती हैं। हालांकि फिलहाल वे छोटे परदे पर मूबू टीवी के अपने कॉमेडी सीरियल ‘अजब सास की गजब बहू’ पर पूरा ध्यान दे रही हैं।
बॉस का एटीट्यूड और कॉमेडी एक साथ बड़ा मुश्किल होता हैः दामिनी दवे
Leave a comment
Leave a comment