मरखम:भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन चीनी ताइपे के चेन शियाउ चेंग को हराकर BWF जूनियर विश्व चैम्पियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गए। अलमोड़ा के 17 साल के सेन इस साल जुलाई में एशियाई जूनियर चैम्पियनशिप खिताब जीत चुके हैं। उन्होंने नौवी वरीयता प्राप्त चेन को 15-21, 21-17, 21-14 से मात दी। चौथी वरीयता प्राप्त लक्ष्य का सामना अब मलयेशिया के आदिल शोलेह अली से होगा।
लक्ष्य को पहले दौर में बाइ मिला था। उन्होंने इसके बाद मेक्सिको के अर्मांडो गेटान और इटली के जियोवान्नी टोटी को सीधे गेमों में हराया। पुरुष युगल में विष्णु वर्धन गौड़ और श्रीकृष्ण साई कुमार पोडिले ने इंडोनेशिया के डी रफियन रेस्तू और बर्नादुस बागास के वर्दाना को 21-11, 21-17 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। अब उनका सामना कोरिया के ताए यांग शिन और चान वांग से होगा।
भारत के प्रियांशु राजावत, अलाप मिश्रा और किरण जॉर्ज पुरुष एकल तीसरे दौर में हारकर बाहर हो गए जबकि मालविका बंसोड़ और गायत्री गोपीचंद महिला एकल में क्रमश: पहले और दूसरे दौर में हार गई। पूर्वा बर्वे को पहले दौर में बाइ मिला था। वह तीसरे दौर में हार गई। भारत की ओर से अभी तक जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में एकमात्र स्वर्ण 2008 में साइना नेहवाल ने जीता था।
बैडमिंटन: लक्ष्य सेन विश्व जूनियर चैम्पियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में
Leave a comment
Leave a comment