राजकुमार गौतम/ बस्ती (उ.प्र.)। उत्तर प्रदेश के माननीय मत्स्य मंत्री संजय कुमार निषाद ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत रीवर रैचिंग कार्यक्रम के अंतर्गत अमहट घाट नदी में रोहू, नैन और भाकुर प्रजाति के 2 लाख मछली बीज छोड़े।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में स्थानीय नदियों में मत्स्य उत्पादन बढ़ाने और मत्स्य व्यवसाय से रोजगार सृजन के लिए यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। मंत्री ने बताया कि मछलियां नदियों में बढ़ते जलीय प्रदूषण को रोकने में सहायक होती हैं। कई प्रजातियां विलुप्त हो रही हैं, जिनका संरक्षण कर मत्स्य संपदा को बढ़ावा दिया जाएगा। इससे मछुआ समुदाय को नदियों में मत्स्य आखेट से रोजगार मिलेगा और आम जनता को उच्च गुणवत्ता वाला प्रोटीनयुक्त आहार उपलब्ध होगा। उन्होंने मछुआ समुदाय के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपये तक निःशुल्क इलाज की सुविधा गोल्डन कार्ड से प्रदान करने की जानकारी दी।
साथ ही, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी, मत्स्य पालक कल्याण कोष, सामूहिक दुर्घटना बीमा और किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं की विभागीय वेबसाइट पर उपलब्धता बताई। जनपद के पात्र आवेदक इनका लाभ ले सकते हैं।सर्किट हाउस में विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को शत-प्रतिशत मिले और किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। मत्स्य पालकों के हित में तालाब पट्टा, मत्स्य बीज वितरण, जैव फ्लॉक तकनीक और मत्स्य प्रशिक्षण योजनाओं का लाभ पात्रों को दिया जाए। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक प्रतिनिधि हर्रैया सरोज मिश्रा, जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्सना, मुख्य विकास अधिकारी सार्थक अग्रवाल, अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल सिंह चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक, उप निदेशक मत्स्य डॉ. महेश कुमार चौहान, सहायक निदेशक मत्स्य सिद्धार्थनगर नंदकिशोर निषाद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूपेंद्र सिंह, संदीप वर्मा, मत्स्य निरीक्षक प्रहलाद कुमार यादव, राहुल चौधरी, शशि प्रकाश, सहायक सांख्यिकीय अधिकारी सचिन गुप्ता सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
प्रदूषण रोकेगी मछली, मछुआरों को मिलेगा रोजगार और 5 लाख का मुफ्त इलाज- मंत्री संजय निषाद
Leave a Comment
Leave a Comment

